Big statement of Congress MLA Jaivardhan Singh | बोले- जब भी दंगे हुए, उससे लाभ भाजपा को मिला है

गुना37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के पूर्व मंत्री और राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब भी दंगे हुए हैं, तो उससे लाभ भाजपा को मिला है। हर दल का प्रयास होता है कि प्रेम-सद्भाव रहे। शांति, भाईचारा रहे। चाहे कोई राजनैतिक दल हो, चाहे कोई सरकार हो, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि सदैव शांति का माहौल जिले और देश-प्रदेश में रहे। राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने गुरुवार को दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत की।
सवाल– कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना, 500 में सिलेंडर, 100 रुपये तक बिजली बिल माफ जैसे वचन दिए हैं, लेकिन भाजपा ने ये दब अभी से देना ही शुरू कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस के वचनों पर जनता कितना भरोसा करेगी?
जवाब– अभी भी बहुत बड़ा अंतर है। अगर आप लाडली बहना की बात करें, तो उसमे अभी भी सिर्फ 40 प्रतिशत माता-बहनों को लाभ मिल रहा है। लगभग 60 प्रतिशत महिला मतदाता, जो प्रदेश की हैं, वो लाडली बहना से वंचित हैं। इसीलिए हमने कहा है कि हमारी जो नारी सम्मान योजना रहेगी, उसमे लगभग 90 प्रतिशत माता-बहनों को लाभ मिलेगा। इसमे जैसे अभी उम्र में भी अलग-अलग मापदंड दिए गए हैं, हमारी योजना में ऐसा नहीं रहेगा। हमने उसमे कहा है कि 18 वर्ष की उम्र से लेकर 60 वर्ष के ऊपर की भी जो माता-बहनें हैं, उन सब को भी इसमे लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ-साथ जो बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही थी कि वो प्रतिमाह राशि को बढ़ाएंगे। अब वो कह रहे हैं कि पहले एक हजार देंगे। फिर 250 बाद में देंगे। तो इसमे तो बस ये गोलमाल इनकी घोषणाएं हैं। इनको तो बस चुनाव दिख रहा है। आज पूरे प्रदेश में माता-बहनें भी इस बात पर चर्चा कर रही हैं कि ये वो मुख्यमंत्री हैं, 18 वर्ष लगभग इनको हो गए, कभी पहले तो इनको लाडली बहना याद आयी नहीं। अब जब चुनाव पास में आ गया, तो अब ये सब रेवड़ी बांट रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने तो स्पष्ट कहा है और जनता को विश्वास भी है कि कमलनाथ जी जब मुख्यमंत्री बने थे, उन्होंने चुनाव का इंतजार नहीं किया था। तत्काल उन्होंने शुरुआत कर्जमाफी की की थी। तत्काल बिजली के बिल 100 रुपये 100 यूनिट किये थे। तत्काल सरकार बनने पर ही हर महिला को 1500 रुपये के साथ में गैस की टंकी 500 में देंगे, ये घोषणा कोई तीन महीने के लिए नहीं है चुनाव के पहले। ये पूरे पांच साल हर महीने दिया जाएगा।
जो बात शिवराज सिंह चौहान ने कही थी, कि हर माता-बहन को रसोई गैस की टंकी भाजपा सरकार 450 रुपये में देगी, इससे बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन, हुआ ये कि सावन के महीने में जब सिर्फ तीन दिन रह गए थे, तो वहां उन्होंने घोषणा की और कहा कि ये सिर्फ पात्र रहेंगे सावन के महीने में। परिणाम ये हुआ कि आज आप कहीं भी जाइये प्रदेश में, जो घोषणा की थी CM ने किसी को भी लाभ नहीं मिल रहा है। सब को टंकी मिली है 1100 रुपये में। ये कहीं न कहीं कोई विपरीत संदेश गया है। काफी निराशा भी है माताओं-बहनों में। आज सभी भाजपा की महंगाई से परेशान हैं। इसीलिए कांग्रेस ने यह तय किया है कि किसान का जो बकाया है, वह माफ किया जाएगा और पांच एचपी तक का कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा।
सवाल– विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा अगले महीने शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। इसमे वह शौर्य योद्धा बनाकर जागरूकता कार्यक्रम करेंगे। क्या आपको लगता है कि ये ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है?
जवाब– कोई भी संगठन अगर दंगे फैलाने का प्रयास कर रहा है। जब भी दंगे हुए हैं, तो उससे लाभ भाजपा को मिला है। हर दल का प्रयास होता है कि प्रेम-सद्भाव रहे। शांति, भाईचारा रहे। चाहे कोई राजनैतिक दल हो, चाहे कोई सरकार हो, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि सदैव शांति का माहौल जिले और देश-प्रदेश में रहे।
Source link