मध्यप्रदेश

Prahlad Patel said – We will not rest in peace until we integrate Pakistan occupied Kashmir into India. | प्रह्लाद पटेल बोले-हम भारत में जब तक पाक अधिकृत कश्मीर को नहीं मिला लेंगे चैन से नहीं बैठेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Prahlad Patel Said We Will Not Rest In Peace Until We Integrate Pakistan Occupied Kashmir Into India.

शिवपुरी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीजेपी की महत्वाकांक्षी जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार ग्वालियर जिले से होती हुई शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में पहुंची। जहां केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने यात्रा में साथ रहे। यहां बैराड़ में एक आमसभा हुई इसके बाद यात्रा पोहरी होते हुए देर रात शिवपुरी पहुंची। शिवपुरी शहर में भी एक आम सभा आयोजित की गई। इस आमसभा में मुख्यतः दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। शिवपुरी प्रवेश से लेकर शहर तक यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में नहीं मिला लेंगे, तब तक शांत नहीं बैठेंगे – प्रह्लाद पटेल

बैराड़ में सभा को संबोधित करते हुए प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता तब शांत नहीं बैठेगा जब तक हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में नहीं मिला लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों का काम सत्ता में बैठना और सत्ता के लिए लालायित रहना है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता का मन उसका शरीर और उसकी आत्मा तीनों देश के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि हम एक मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज जहां पूरा का पूरा समुदाय मोदी को पसंद करता है वह इसलिए क्योंकि उनके केंद्र में देश की महिलाएं हैं देश के गरीब लोग हैं और वह उनके लिए दिन-रात काम करते हैं।

कमलनाथ ने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही योजनाओं को कर दिया था बंद – नरोत्तम मिश्रा

इस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आप लोगों ने गलती से भी बना दी तो लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना जैसी तमाम योजनाएं बंद हो जाएंगी। याद कर लीजिए वह 15 महीने की सरकार जब कमलनाथ ने कुर्सी पर बैठते ही एक के बाद एक जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि आज देश कहां से कहां पहुंच रहा है भारत ने चांद पर अपना झंडा लगा दिया है ऐसे में यह सारी चीजें आपके वोट की ताकत से पूरी हो पाई है।

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इतनी दूर से यात्रा करके सड़क के माध्यम से आई सड़कों को देखकर मैं विश्वास से कह सकती हूं कि मध्य प्रदेश में बेहतर विकास हुआ है। उन्होंने कई सरकारी योजनाओं पर सरकार की प्रशंसा की, इसके बाद यात्रा शिवपुरी नगर पहुंची।

शिवपुरी आमसभा को संबोधित करते हुए में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी पार्टी की ताकत नहीं है जो पार्टी सनातन की जय बुलवा सके। हम वह सनातनी हैं जो भारत की एकता और अखंडता में विश्वास रखते हुए सनातन की जय बोलते हैं। बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिन चीजों को अभी करना बाकी है इसलिए आप यह बात मानकर चलिए की यह लड़ाई हमारी और कांग्रेस की नहीं है बल्कि एक विचारधारा है जो सनातनी विचार धारा के विपरीत विचार धारा के साथ लड़ रही है।

आप की सरकार दिल्ली में तिहाड़ जेल से चल रही है, सोनिया इटली चलीं जायेगी तुम देखते रहियों – :प्रवेश वर्मा सांसद

शिवपुरी में दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने आप पार्टी, कमलनाथ और सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कमलनाथ को चोर बताया और कहा कि कमलनाथ ने 1984 में सिक्खों का कत्ले आम करवाया था। आज भी दिल्ली में मुकदमे चल रहे हैं कब जेल चले जाएं, पता नहीं। वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल का मंत्रिमंडल तिहाड़ जेल में और दिल्ली की सरकार तिहाड़ जेल से चलती है। केजरीवाल की सरकार जो केजरीवाल कल तक कांग्रेस को गाली देते थे वह केजरीवाल आज कांग्रेस की गोदी में जाकर के बैठ गया है। वहीं उन्होंने सोनिया गांधी पर देते हुए कहा कि वो घोटाले करके एक दिन इटली चली जाएगी और कहेंगी मैं इटली चली जाउंगी तुम देखते रही हो। उन्होंने कहा कि पहले यूपीए बनाकर भारत को लुटा, अब लूटने के लिए INDIA बनाया है।

– उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए अभी बहुत सारे ऐसे बिल हैं जिन पर सरकार काम कर रही है और राज्यसभा में आपका मत हमारी शक्ति बनकर इस देश को उन्नति तरक्की और विकास के पथ पर न केवल आगे करेगा बल्कि इस देश में कई तरह की ऐसी चीजें हैं जिन चीजों को भी मोदी सरकार एक मिशन के रूप में लेकर काम कर रही है और इसमें आपका मत अमूल्य है यहां मेरी ससुराल है मैं धार का जमाई हूं इसलिए आपसे जमाई के नाते प्रेम पूर्वक आपका मत आशीर्वाद और समर्थन मांगता हूं मुझे मालूम है के जवाई को यहां पर टीका करके विदा करते हैं और उनसे हाथ नहीं चुड़वाते लेकिन मैं बीजेपी का कार्यकर्ता होने के नाते यहां आपके बीच हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का साथ और समर्थन दीजिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!