मध्यप्रदेश

UP CM came to Indore | शिवाजी महाराज ने प्रजा के प्रति समर्पण के साथ राष्ट्रवाद के इस भगवे को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया : योगी

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को इंदौर आए। वे देवी अहिल्या की 228वीं पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए, साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल का लोकार्पण करने भी पहुंचे। शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इंदौर ने इस पर्व की शुरुआत की है, जो देश के अन्य शहरों में भी मनाया जाएगा। कहा कि छत्रपति ने प्रजा के प्रति समर्पण के साथ काम किया।

भारत के राष्ट्रवाद के इस भगवे को नई ऊंचाई तक भी पहुंचाया। शिवाजी वाटिका चौराहे एबी रोड पर हुए कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की। आभार पार्षद महेश बसवाल ने माना। पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, सत्यनारायण सत्तन, गौरव रणदिवे, डॉ. निशांत खरे, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, गोलू शुक्ला, मुन्नालाल यादव आदि मौजूद थे।

48 मिनट के भाषण में रामायण से लेकर बाबर-अकबर का भी जिक्र

योगी आदित्यनाथ देवी अहिल्या की 228वीं पुण्यतिथि से जुड़े मुख्य आयोजन में भी पहुंचे। समिति प्रमुख और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने योगी का स्वागत किया। कार्यक्रम में संगीत और लेखन के क्षेत्र से जुड़े विवेक गावड़े को गुणीजन सम्मान से सम्मानित किया गया। पिछले एक महीने से समिति द्वारा स्कूल और कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सुधीर देड़गे, रामस्वरूप मूंदड़ा आदि मौजूद थे।

अहिल्या की तस्वीर खुद योगी ने रखी पालकी पर : कार्यक्रम समाप्ति के बाद योगी ने देवी अहिल्या की मंच पर रखी तस्वीर को पालकी में रखा। उसके बाद पालकी यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। संचालन अशोक डागा ने किया।

बुंदेलखंड में नया औद्योगिक क्षेत्र, 5 लाख करोड़ का निवेश : योगी ने कार्यक्रम में बताया बुंदेलखंड में यूपी सरकार नोयडा की तर्ज पर नया औद्योगिक क्षेत्र बना रही है। इसमें अगले कुछ वर्ष में करीब 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम के बीच एक इकोनॉमी कॉरिडोर भी बनाने को लेकर काम शुरू किया गया है।

नाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ का किया अनावरण

इससे पहले योगी ने श्रीनाथ मंदिर संस्थान पहुंचकर ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि ध्वजा स्तंभ का लोकार्पण मुझसे करवाकर मुझे नाथ संप्रदाय के इस संस्थान से जुड़ने का अवसर दिया है। श्रीनाथ मंदिर के माध्यम से माधवनाथ महाराज ने भक्तों को संदेश दिया कि मैं अनंतकाल तक लोक कल्याण करने वाले समर्पित भक्तों के साथ रहूंगा। नाथ संप्रदाय योगियों की परंपरा है। इस परंपरा को संजोने का काम इंदौर में पवित्रता के साथ हो रहा है। शैली, शृंगी, पुंगी, चिमटा, मासा, कोपीन, करोरा आदि धार्मिक चिह्न इस पीतल निर्मित ध्वजा पर अंकित हैं। पूरे भारत वर्ष में नाथ संप्रदाय का यह पहला 48 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!