3 road accidents, one death, 7 injured | देव स्थान से दर्शन कर लौट रही थी महिला, कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

ग्वालियर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में तीन सड़क हादसों में एक की मौत सात लोग घायल हुए हैं।
- महाराजपुरा में भिंड रोड पर हुई घटना
ग्वालियर शहर में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात तीन सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है, जबकि 07 लोग घायल है। यह हादसे महाराुपरा भिंड रोड, गोला का मंदिर महाराजा गेट, पड़ाल पुल की हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृत महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है।
तीनों ही हादसों में मृतक व घायल बाइक पर सवार थे और टक्कर मारने वाला वाहन तेज रफ्तार में था। पुलिस ने सड़क हादसों में मामला दर्जकर आरोपी और आरोपी के वाहनों की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक और अस्पताल में घायल
देव पूजन के बाद घर लौट रही थी मौत ने आ घेरा
शहर के घासमण्डी चंद्र नगर निवासी 52 वर्षीय कलावती पत्नी दाताराम कुशवाह को बेटी राधा व होने वाले दामाद मुकेश कुशवाह को लेकर गोहद अपने देवताओं के दर्शन कराने के लिए जा रही थी। बाइक को उनका होने वाला दामाद मुकेश चला रहा था। अभी वह महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भिण्ड रोड स्थित राम श्याम होटल के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रहे कंटेनर नंबर NL 01 AA-5067 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर तेज थी कि बाइक सवार तीनों हवा में उछले। राधा व मुकेश तो दाई तरफ गिरे, लेकिन कलावती सड़क पर गिरी और कंटेनर के पहिए से कुचल गई। हादसे में मौके पर ही कलावती की मौत हो गई थी, जबकि राधा व मुकेश घायल है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया। बताया गया है कि कलावती राधा की शादी से पहले राधा व मुकेश को देवताओं के दर्शन कराना चाहती थी। दो माह बाद उनकी शादी है।
कार ने बाइक सवारों को रौंदा, चार घायल
शहर की शिव कॉलोनी निवासी अजय सक्सेना मंगलवार रात पत्नी नेहा, चार वर्षीय बेटा तासिन और भाई अभिषेक के साथ जा रहा था। अभी वह गोला का मंदिर थानाक्षेत्र स्थित महाराजा गेट के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार नंबर DL 8C NA-6165 के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपति और बेटा व भाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची DIAL 100 में सवार पुलिस कर्मियों ने जब घायलों को बेहोश देखा तो बिना देर किए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। गोला का मंदिर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
स्कार्पियो की टक्कर से महिला कर्मचारी घायल
एक हादसा पड़ाव पुल पर तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने किया है। कार सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी सवार महिला रिचा शर्मा पत्नी सुनील शर्मा जिसमें घायल हुई है। घटना के बाद कार सवार गाड़ी लेकर भाग गया। हादसे में घायल रिचा शर्मा नगर निगम में कर्मचारी हैं। हादसे के समय वह सिटी सेंटर से अपने घर की तरह रहीं थीं। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए भर्ती कराकर स्कार्पियो नंबर UP94 AE-9001 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Source link