First joint rally of INDIA alliance in Bhopal | अक्टूबर फर्स्ट वीक में होगी जनसभा; महंगाई, बेरोजगारी और जातीय जनगणना होंगे मुद्दे

भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नई दिल्ली में शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक हुई।
देश के 28 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की पहली जनसभा भोपाल में होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें समिति के 12 सदस्य शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर फोकस रहेगा।
बैठक में शरद पवार के अलावा, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, द्रमुक के टीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी ) की महबूबा मुफ्ती और कुछ अन्य नेता शामिल हुए। ED के समन के कारण टीएमसी के अभिषेक बैनर्जी बैठक में नहीं जुड़ सके। ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था।

बैठक में देशभर में संयुक्त सार्वजनिक रैलियां करने का फैसला भी लिया है।
देशभर में होंगी सार्वजनिक रैलियां
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा कि कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है। पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर में भोपाल में होगी। समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। सदस्य दल बातचीत कर जल्द से जल्द इस पर फैसला लेंगे। समिति ने गठबंधन के प्रवक्ताओं को सलाह दी है कि किस एंकर के डिबेट शो में शामिल होना है और नहीं।
बदल सकते हैं एमपी के चुनावी समीकरण
भोपाल में विपक्षी दलों की जॉइंट रैली और जनसभा होने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर भी समीकरण बदल सकते हैं। विधानसभा चुनाव की मौजूदा परिस्थितियों मैं कांग्रेस सभी 230 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन की रैली के बाद मप्र में कांग्रेस अन्य दलों के साथ सीट बंटवारा कर सकती है।
Source link