SRH vs LSG: क्रुणाल पांड्या की फिरकी का चला जादू, दो गेंदों में लगातार विकेट, देखें यह वीडियो | IPL 2023 SRH vs LSG Krunal Pandya took 2 consecutive wickets watch the video

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पांड्या ने ही सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला।
Cricket
oi-Naveen Sharma

SRH
vs
LSG,
Krunal
Pandya:
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
मैच
में
पहले
बैटिंग
करते
हुए
6
विकेट
पर
182
रनों
का
शानदार
स्कोर
हासिल
किया।
लखनऊ
की
टीम
के
कप्तान
क्रुणाल
पांड्या
ने
अच्छी
गेंदबाजी
की।
उनकी
स्पिन
का
जादू
देखने
को
मिला।
पांड्या
ने
लगातार
दो
गेंदों
पर
विकेट
झटके।
एडेन
मार्करम
अच्छा
खेलते
हुए
अचानक
चूक
गए।
वह
आगे
आकर
पांड्या
की
गेंद
को
मारने
के
प्रयास
में
आउट
हुए।
क्रुणाल
पांड्या
की
यह
गेंद
टर्न
होकर
बाहर
की
तरफ
निकल
गई।
डी
कॉक
ने
पीछे
से
अपना
काम
कर
दिया।
इसके
बाद
बैटिंग
करने
के
लिए
आए
ग्लेन
फिलिप्स
के
साथ
भी
कुछ
ऐसा
ही
हुआ।
फिलिप्स
पहली
गेंद
का
सामना
करते
हुए
डिफेन्स
के
प्रयास
में
क्लीन
बोल्ड
हो
गए।
गेंद
थोड़ी
टर्न
होकर
निकल
गई
और
विकेट
से
टकरा
गई।
बल्लेबाज
को
यकीन
ही
नहीं
हुआ
कि
यह
कैसे
हो
गया।
इस
तरह
वह
गोल्डन
डक
का
शिकार
हो
गए।
पांड्या
को
लगातार
दो
विकेट
मिल
गए।
MI
vs
GT:
10
छक्कों
की
पारी
पर
राशिद
खान
की
बड़ी
प्रतिक्रिया,
जानें
वह
क्या
बोले
आईपीएल
के
आधिकारिक
हैंडल
से
इन
दोनों
विकेटों
का
एक
वीडियो
भी
सामने
आया
है।
इस
बारे
में
बातें
भी
हो
रही
हैं।
क्रुनाल
पांड्या
लखनऊ
की
टीम
के
कप्तान
भी
हैं।
केएल
राहुल
चोट
के
बड़ा
बाहर
हो
गए
और
क्रुणाल
को
टीम
की
बागडोर
थमा
दी
गई।
हैदराबाद
के
लिए
हर
बार
की
तरह
इस
बार
भी
हेनरिक
क्लासेन
के
बल्ले
से
रन
आते
देखे
गए।
क्लासेन
ने
47
रन
की
धाकड़
पारी
खेली।
उनके
अलावा
अब्दुल
समद
ने
भी
25
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
नाबाद
37
रनों
की
पारी
खेली।
इस
तरह
हैदराबाद
ने
सामूहिक
प्रयास
किया।
Two
unplayable
deliveries
@krunalpandya24
leads
from
the
front
with
a
double-strike
Follow
the
match
https://t.co/CPUJyBdGYU
#TATAIPL
|
#SRHvLSG
pic.twitter.com/TfZs2M9f3s—
IndianPremierLeague
(@IPL)
May
13,
2023
लखनऊ
के
लिए
कप्तान
पांड्या
ने
सर्वाधिक
2
विकेट
अपने
नाम
किये।
उनके
अलावा
युधवीर
सिंह,
आवेश
खान,
यश
ठाकुर
और
अमित
मिश्रा
ने
1-1
विकेट
अपने
नाम
किये।
लखनऊ
के
गेंदबाजों
ने
सधी
हुई
गेंदबाजी
करने
का
प्रयास
करते
हुए
रन
रोकने
पर
ज्यादा
ध्यान
दिया।
Recommended
Video

IPL
2023:
Rashid
और
Suryakumar
ने
Wankhede
में
उड़ाया
गर्दा,
Hardik
भी
हो
गए
दंग
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 SRH vs LSG Krunal Pandya took 2 consecutive wickets watch the video