मध्यप्रदेश

The young man set an example of honesty | महिला का गहने-नगदी से भरा बैग लौटाया, ट्रेन की पटरी पर मिला था पड़ा

छतरपुर (मध्य प्रदेश)42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर के हरपालपुर रेलवे स्टेशन से गुजरात के राजकोट जाने को इंटरसिटी ट्रेन में सवार यात्री का बैग आउट सिंगल के पास ट्रेन से नीचे गिर गया। बैग में कीमती गहने नगदी के समेत आवश्यक दस्तावेज रखे थे। ये बैग नगर के वार्ड 1 में रहने वाले धर्मावतार यादव को मिला, जिन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश की।

धर्मावतार यादव ने बैग में मिले आधार कार्ड से महिला और उसके पति की पहचान करने बाद फोन लगा कर उसको बुलाया और बैग वापस किया। जिसके बाद मजदूर दम्पति का कहना है कि हमें बर्बाद होने से बचा लिया गया है।

यह है पूरा मामला

मजदूर दम्पति शंभुदयाल, मानकुंवर रैकवार बीते रोज अपने गांव उत्तरप्रदेश के नकरा जिला महोबा से गुजरात के राजकोट मजदूरी करने जा रहे थे। बैग में सोने की नाक की कील, एक सोने का लॉकेट, चांदी की दो जोड़ी पायल, तीन जोड़ी मीना 6100 रुपए नगदी सहित आवश्यक दस्तावेज और कपड़े रखे थे।

वे जैसे ही इंटरसिटी ट्रेन में हरपालपुर स्टेशन से बैठकर झांसी के लिए निकले को तो हरपालपुर स्टेशन निकलते ही उनका बैग अज्ञात बदमाशों ने चलती ट्रेन से नींचे फेंक दिया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!