देश/विदेश

भीषण गर्मी को देखते हुए फैक्ट्री, खदानों, निर्माण श्रमिकों, ईंट-भट्ठा मजदूरों को मिलेंगी अब ये विशेष सुविधाएं

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी (Severe Heat Wave) प्रकोप शुरू हो गया है. अप्रैल के मध्य में ही आसमान से मई-जून जैसी आग बरसने लगी है. ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कामगार मजदूरों के लिए गाइडलाइन (Guideline for the Laborers) जारी किया है. इस गाइडलाइंस के तहत मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं जैसे काम में कटौती, मेडिकल सुविधा, पानी और वेंटिलेशन सहित कई अन्य सुविधाएं देने का जिक्र है. खासतौर पर फैक्ट्री, खदान मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और ईंट-भट्ठा मजदूरों के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर मजदूरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए प्रभावी उपाय करने को कहा है.

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी और बिहार में पारा गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं. ऐसे में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से लू और तेज गर्मी के प्रभाव से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारों और मजदूरों को बचाने के प्रभावी एवं पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है. केन्द्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं प्रशासकों को भेजे पत्र में जोर देते हुए कहा है कि ठेकेदारों , नियोक्तओं, निर्माण कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे कामगारों को लू और तेज गर्मी से बचाने के उपाय करने के निर्देश जारी किये जाएं.

इस बार गर्मी के भीषण होने के खतरे को देखते हुए सरकार ने राज्‍यों को अलर्ट किया है. ( प्रतीकात्‍मक फोटो- ANI)

भीषण गर्मी में मजदूरों को लेकर गाइडलाइंस
श्रम सचिव ने अपने पत्र में आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी एवं मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक तापमान को लेकर जारी चेतावनी का जिक्र किया है. इसके तहत राज्य सरकारों को रणनीतिक उपाय किये जाने को कहा है. इनमें कामगारों और निर्माण मजदूरों के काम के घंटों का पुनर्निधारण,कार्यस्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, आकस्मिक आइस पैक का प्रावधान और गर्मी से बीमार पड़ने पर तात्कालिक बचाव की वस्तुओं का इंतजाम करने की जरूरत पर जोर दिया गया है.

मजदूरों से ज्यादा काम नहीं करा सकते फैक्ट्री मालिक
पत्र में खदानों के प्रबंधन के निर्देश देते हुए खनिकों के आराम करने की जगह , पर्याप्त शीतल जल और कार्यस्थल पर इलेक्ट्रोलाइट अनुपूरक का इंतजाम करने को कहा गया है. अस्वस्थ महसूस करने पर श्रमिकों को धीमी गति से काम करने की अनुमति देने, श्रमिकों को दिन में कम गर्मी के समय श्रम साध्य कार्य करने,अत्यधिक गर्मी के दौरान काम करते समय एकसाथ दो श्रमिकों को कार्य करने की अनुमति देने, भूमिगत खदानों में वेंटिलेशन सुनिश्चित करने और कामगारों को तेज गर्मी और उमस से होने वाले खतरे के प्रति आगाह करने तथा ऐसी स्थिति में बचाव के उपाय करने की जानकारी देने से संबंधित परामर्श भी पत्र में दिये गए हैं.

आने वाले 6 द‍िनों में राजधानीवास‍ियों को गर्मी ज्‍यादा सताएगी. Delhi Weather, Weather Forecast, Delhi Weather Today, Weather Latest Updates, Delhi NCR Weather, Holi Weather, Air Pollution, Air Pollution in Delhi NCR, AQI Level, IMD, Weather Update, Delhi News, द‍िल्‍ली मौसम, मौसम पूर्वानुमान, द‍िल्‍ली मौसम आज, मौसम ताजा अपडेट, द‍िल्‍ली एनसीआर मौसम, होली पर मौसम, वायु प्रदूषण, द‍िल्‍ली एनसीआर में वायु प्रदूषण, एक्‍यूआई लेवल, आईएमडी, मौसम अपडेट, द‍िल्‍ली समाचार

देश में लगातार बढ़ रहे पारे के चलते लोग सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारियों से परेशान होने लगे हैं. (File Photo-ANI)

ये भी पढ़ें: नैनो यूरिया के उत्पादन से खाद के आयात में आने लगी गिरावट, जानें मोदी सरकार ने सब्सिडी पर कितना खर्च किया

देश में लगातार बढ़ रहे पारे के चलते लोग सर्दी, जुखाम, बुखार के साथ तेज धूप और लू में हीट स्ट्रोक, पेट दर्द जैसी बीमारियों से परेशान होने लगे हैं. अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई है. पूरे देश में उत्तर से लेकर पूरब तक और पश्चिम से लेकर दक्षिण तक भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से ज्यादा तापमान रहने का अनुमान जताया है और मौसम विभाग की इसी भविष्यवाणी का जिक्र केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने अपनी चिट्ठी में किया है.

Tags: Heat Wave, Labour department, Ministry of Labour and Employment, State government


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!