Uttar Pradesh Chief Minister Adityanath will come to Indore on September 13. | शिवाजी वाटिका स्थित नवनिर्मित किले का योगी करेंगे लोकार्पण, महापौर भार्गव, राजेंद्र राठौर और भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

इंदौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर प्रतिमा स्थल पर बनाए गए किले का लोकार्पण 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के खास आकर्षण होंगे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। इस समारोह की तैयारियां और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, मेयर इन कौंसिल के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, बबलू शर्मा, राजेश उदावत और अश्विन शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान महापौर भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम मंच, ट्रैफिक, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं के बारे में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त और नगर निगम के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

तैयारियां और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, मेयर इन कौंसिल के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया एवं अन्य।

शिवाजी प्रतिमा और नवनिर्मित किले का जायजा लेते भाजपा नेता।

शिवाजी प्रतिमा और नवनिर्मित किला।

शिवाजी प्रतिमा और नवनिर्मित किले के पास महापौर और भाजपा नेता।

आयोजन की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते राजेंद्र राठौर।
Source link