इस लड़की ने तो कमाल कर दिया… बैंकिंग की तैयारी छोड़ गोबर से बनाई ऐसी चीज, हो गईं मालामाल!

Last Updated:
Success Story: हमारे देश के युवा अच्छा करियर बनाने के लिए अथक प्रयास करते हैं. ना जाने कितनी परीक्षाएं देते हैं, अलग-अलग कोर्स करते हैं. लेकिन कई बार मेहनत से ज्यादा जरूरत होती है अलग नजरिए की. कुछ हटके करने वा…और पढ़ें
रीवा की बेटी का कमाल, बैंकिंग की तैयारी छोड़, गोबर से बनाया धूप.
हाइलाइट्स
- निशा जयसवाल ने गोबर से धूप बनाकर बिजनेस खड़ा किया.
- निशा की धूप ऑर्गेनिक और चारकोल-फ्री है.
- निशा ने साल भर में तीन लाख रुपये से ज्यादा कमाए.
रीवा. देश के युवा अच्छा करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कई परीक्षाएं देते हैं, अलग-अलग कोर्स करते हैं. लेकिन कई बार मेहनत से ज्यादा अलग नजरिए की जरूरत होती है. कुछ हटकर करने वाले लोग ही समाज को नए रास्ते दिखाते हैं. यही सीख देती हैं रीवा की बेटी निशा जयसवाल. निशा ने गोबर का इस्तेमाल करके न सिर्फ एक बिजनेस खड़ा किया, बल्कि अच्छी कमाई के साथ अन्य लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.
निशा मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रीवा के सेंट्रल एकेडमी स्कूल से पूरी की. इसके बाद बीकॉम कर बैंकिंग की तैयारी शुरू की. लेकिन कोरोना-काल के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण उन्हें घर वापस आना पड़ा. खाली बैठने के बजाय उन्होंने बिजनेस करने की सोची. तब उन्हें गोबर से धूप बनाने का विचार आया.
कठिनाइयों के बाद मिली सफलता
निशा ने शुरुआत में हाथ से ही गोबर से धूप बनाने का काम शुरू किया. उनके भाई ने भी इसमें मदद की. शुरुआती दिनों में काफी दिक्कतें आईं. कई प्रयासों के बाद सफलता मिली. जब उन्होंने मार्केट में फ्री सैंपल देना शुरू किया तो लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला. बाजार में बिकने वाली धूप के मुकाबले उनकी धूप पूरी तरह से ऑर्गेनिक और चारकोल-फ्री थी. इस वजह से इसे लोगों ने पसंद किया. डिमांड बढ़ने पर निशा ने धूप बनाने की मशीनें खरीदीं और तीन कामगारों को भी रखा.
पर्यावरण के साथ कमाई का भी अच्छा जरिया
गोबर से धूप बनाने का बिजनेस पर्यावरण के लिए फायदेमंद होने के साथ कमाई का अच्छा जरिया भी है. निशा बताती हैं कि इस बिजनेस से उन्होंने साल भर में तीन लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना में भी उनके प्रोडक्ट का चयन हुआ है. रीवा रेलवे स्टेशन पर इस योजना के तहत उनके बनाए उत्पाद उपलब्ध हैं.
अब बड़ा करना चाहती हैं बिजनेस
निशा अब अपने बिजनेस को और बड़े स्तर पर ले जाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने अपनी धूप का नाम ‘सात्विक’ रखा है. जल्द ही यह धूप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध होगी. निशा का यह प्रयास स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बेहतरीन उदाहरण है.
Rewa,Madhya Pradesh
March 02, 2025, 16:23 IST
Source link