Fake notes worth Rs 1 lakh 92 thousand seized in Maihar | 3 हिस्ट्री शीटर गिरफ्तार, जबलपुर की तरफ ले जाई जा रही थी फेक करंसी

सतना42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सतना की मैहर थाना पुलिस ने नकली नोटों की खेप ले कर जा रहे 3 हिस्ट्री शीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक मैहर थाना पुलिस ने रविवार की रात नेशनल हाइवे पर स्विफ्ट कार नंबर MP20-CE1939 से ले जाई जा रही नकली नोटों की खेप पकड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सौरभ सिंह तोमर पिता राघवेंद्र सिंह तोमर (28) निवासी पोरसा थाना पोरसा जिला मुरैना हाल धरमवीर पेट्रोल पंप भिंड रोड पुष्कर काॅलोनी, अंकित कुशवाहा पिता नेतराम कुशवाहा (25) निवासी गढापुरा थाना गढ़ा जिला जबलपुर एवं आशीष सिंह राजपूत पिता महेंद्र सिंह राजपूत (26) निवासी ग्राम झोझी थाना शहपुरा मिनी जिला जबलपुर शामिल हैं।
एक आरोपी जितू उर्फ जीतेंद्र पटेल निवासी तिलवारा के पीछे भेड़ाघाट जिला जबलपुर भाग निकलने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के एक सौ और दो सौ रुपए के 1013 नकली नोट जब्त किए गए हैं। इन नकली नोटों को ब्लैक कलर की पन्नी में लपेट कर पीले कपड़े में छिपा कर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने घेराबंदी कर रोका
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र दुबे को रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि डार्क ग्रे कलर की कार नंबर MP 20 CE 1939 में सवार चार युवक नकली नोटों की खेप लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं। मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी एवं नादन देहात टीआई संजय दुबे ने नाकाबंदी की। मैहर रेलवे ओवर ब्रिज के पास कार आती दिखी जिसे पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।
कार की तलाशी ली गई तो उसमे नकली नोटों की खेप पाई गई। इसी बीच जीतू उर्फ जितेंद्र वहां से भाग निकला, जबकि उसके तीन साथी पकड़े गए। उसकी तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस इनके जरिए नकली करेंसी का नेटवर्क तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हिस्ट्री शीटर बदमाश हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हिस्ट्री शीटर हैं। आरोपी अंकित कुशवाहा के विरुद्ध जबलपुर में 32 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि सौरभ तोमर के विरुद्ध जिला मंडला एवं ग्वालियर में 4 अपराध दर्ज हैं। आरोपी अंकित कुशवाहा नागपुर महाराष्ट्र में लूट के मामले में फरार चल रहा है।
नकली नोटों की खेप और हिस्ट्री शीटरों को पकड़ने वाली टीम में मैहर टीआई मैहर अनिमेष द्विवेदी, नादन देहात टीआई संजय दुबे , सब इंस्पेक्टर महेंद्र गौतम, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह,अनिल सिंह, रविंद्र दोहरे,आरक्षक अनूप तिवारी, चालक जय बागरी एवं रवि सिंह चौहान शामिल थे।

Source link