देश/विदेश

Valentine week taj mahal will close for one day during visit of g 20 summit delicates to agra

रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा

आगरा: अगर आप भी इस वैलेंटाइन वीक पर ताजनगरी में ताजमहल देखने आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगरा में G-20 समिट की महत्वपूर्ण बैठक फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल यहां तीन दिनों तक रहेगा. ये विशेष अतिथि ताजमहल व आगरा किला भी देखेंगे. इसलिए एक दिन के लिए इन दोनों ऐतिहासिक स्थलों को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा.

जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को प्रतिनिधिमंडल देर रात तक आगरा पहुंच जाएगा. वहीं, अगले दिन 11 फरवरी को महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे. फिर 12 फरवरी को ये अतिथि ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज कहे जाने वाले एत्माद्दौला को निहारेंगे. इस दिन आम पर्यटकों के लिए आगरा किला और ताजमहल को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. पहले यह सूचना थी कि इन दोनों स्मारकों को चार घंटे के लिए बंद किया जाना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन टिकट भी नहीं होंगे जारी

आगरा के पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया है कि पहले ताजमहल को 12 फरवरी को 4 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन डेलीगेट्स का समय तय नहीं था. अब समय तय होने के बाद ताजमहल और आगरा किला को आम पर्यटकों के लिए 12 तारीख को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. बताया कि इस दिन ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट भी जारी नहीं होंगे. वहीं बेबी ताज एत्माद्दौला को लेकर कोई भी फैसला 10 फरवरी को लिया जाएगा.

बता दें कि अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ताजमहल को अमूमन कुछ घंटों के लिए ही आम लोगों के लिए बंद किया जाता था. लेकिन यह पहला मौका है, जब G-20 समिट के अतिथियों के लिए इस प्रेम की निशानी को पूरे दिन बंद रखा जाएगा.

Tags: Agra news, Taj mahal, UP news, Valentine week


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!