मध्यप्रदेश

Gurjar community celebrated Mihirotsav | माचलपुर से 15 किलोमीटर की वाहन रैली निकाली, जीरापुर में हुई सामजिक सभा

राजगढ़ (भोपाल)14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील में सोमवार को गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिरभोज का जयन्ती उत्सव मनाया। इस अवसर पर श्री देवनारायण नवयुवक समिति के युवाओं ने वाहन रैली निकाली। जिसमें नोएडा दिल्ली सहित दूर-दूर से आए गुर्जर समाज के नेता शामिल हुए।

दोपहर 12 बजे करीब गुर्जर समाज के युवा माचलपुर में पड़ावपड़ के देवरा में एकत्रित हुए। वहाँ श्री देवनारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद युवाओं ने विशाल बाइक रैली निकाली। रैली डीजे की धुन पर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली। जिसका स्वागत माचलपुर व जीरापुर में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा व माला पहनाकर किया। रैली 15 किलोमीटर की दूरी तय कर 4 बजे करीब जीरापुर पहुंची।

जीरापुर में हुई सामाजिक सभा

वाहन रैली दोपहर 4 बजे करीब जीरापुर पहुंची, जहां गुर्जर समाज की सामजिक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों ने सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी ने बारी-बारी से गुर्जर समाज के गौरवमयी इतिहास को बताते हुए सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डाला। सभा में गुर्जर समाज के नेताओं ने समाज को एकजुट रहने की बात मंच से कही। सायं 6 बजे सहभोज का आयोजन हुआ।

देश के बड़े गुर्जर नेता हुए शामिल

वाहन रैली व सामाजिक सभा में गुर्जर स्वाभिमान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी दिल्ली, ओबीसी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ग्वालियर, विरेन्द्रसिंह गुर्जर नोएडा दिल्ली, संजय गुर्जर बुन्दी, करणसिंह गुर्जर भोपाल, देशराज पोसवाल कोटा, रवि पोसवाल कोटा, लोकेन्द्र गुर्जर मकराना, डॉ.प्रेमसिंह गुर्जर भोपाल, अम्बाराम कराड़ा शाजापुर, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, यशवन्तसिंह गुर्जर लिम्बोदा, जसवन्तसिंह गुर्जर ब्यावरा, गोविन्दसिंह गुर्जर नरसिंहगढ़ सहित गुर्जर समाज के बड़े नेता शामिल हुए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!