A thief took away the donation box from the temple | सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, पुलिस जुटी अज्ञात चोर की तलाश में, भक्तों में आक्रोश

जबलपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैंट थाना के सदर बाजार में स्थित काली मंदिर में लगी शटर तोड़कर शनिवार की देर रात अज्ञात चोर दान पेटी उठाकर ले गया। अगले दिन जब श्रद्धालु पूजा करने मंदिर पहुंचे तो शटर टूटी मिली और दान पेटी भी गायब थी। सूचना के बाद मौके पर कैंट थाना पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जब खंगाला तो एक व्यक्ति चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।

शटर तोड़कर दान पेटी ले गया चोर।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को रोज की तरह रात को पुजारी ने मंदिर के पट बंद करिए और घर चले गए। रविवार को सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे तो शटर टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो दान पेटी भी गायब थी। पुजारी ने सूचना मंदिर के सदस्यों को दी। साथ ही कैंट थाना पुलिस को भी फोन करके मौके पर बुलाया। पुलिस ने जब मंदिर के आसपास लगे फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति मंदिर की तरफ आते हुए दिखाई दिया। और फिर वही व्यक्ति जब वापस जा रहा था तो उसके हाथ में दान पेटी भी दिखी।

मंदिर में चोरी के बाद भक्तों में खासा आक्रोश।
सदर का काली मंदिर काफी पुराना है लिहाजा यहां पर भक्तों की आस्था भी बहुत है। ऐसे में जब मंदिर में चोरी हुई तो स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस की गश्त में फूट पड़ा। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय समय से गश्त करती, तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते कि वह मंदिर की शटर तोड़कर उसमें रखी दान पेटी चुरा ले जाएं। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
Source link