Chhatarpur:पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने कुत्ते की गोली मारकर हत्या, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज – Chhatarpur News: Dog Shot Dead To Avenge Previous Dispute, Case Registered Against Accused

कुत्ते को लेकर थाने पहुंचा पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम दालौन में एक युवक ने विवाद के चलते एक फीमेल डॉग को गोली मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन थाना में फीमेल डॉग का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद उसका शव, परिवार को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पूरा परिवार बेहद दुखी है। परिवार के सदस्यों ने विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
दालौन निवासी शिवम सिंह परमार ने बताया कि वह दतिया से जर्मन नस्ल की फीमेल डॉग लाया था, जो उसके परिवार के सदस्य की तरह थी। रविवार रात करीब 9 बजे जब वह रोज की तरह घर के बाहर टहल रही थी, तभी गांव के गोविंदी रजक ने शिवम सिंह से पूर्व में हुए विवाद की खुन्नस निकालने के लिए फीमेल डॉग को एयर गन से घायल कर दिया। शिवम ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर गोविंद रजक के विरूद्ध शिकायत की जिस पर पुलिस ने 429 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में है।
Source link