मध्यप्रदेश

Congress MLA arrested before Jan Ashirwad Yatra reached | यात्रा को प्रवेश नहीं करने देने और काले झंडे दिखाने की दी थी धमकी

आगर मालवा16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जन आशीर्वाद यात्रा के आगर विधानसभा में प्रवेश करने के पूर्व ही कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को कोतवाली पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया, विधायक ने जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देने और काले झंडे दिखाने की धमकी दी थी। अल्प वर्षा से नष्ट फसलों के बिना सर्वे किए तत्काल मुआवजे की मांग करते हुए विधायक ने धमकी दी थी।

बता दें की गत दिनों कांग्रेस ने आगर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली थी और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया था, इसके बाद विधायक ने कहा था कि अगर किसानों को नष्ट फसलों का तत्काल मुआवजा नहीं दिया तो जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देंगे। साथ ही जहां-जहां से यात्रा निकलेगी, वहां काले झंडे दिखाए जाएंगे।

आज 11 सितंबर को दोपहर में जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन होगा। इस यात्रा को लेकर सुबह से विधायक निवास पर उनके समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। विधायक की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर था और पूरी तरह से विधायक की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था।

जब पुलिस को सूचना मिली की जन आशीर्वाद यात्रा को रोकने और काले झंडे दिखाने का प्रयास हो सकता है, तो पुलिस ने विधायक को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। विधायक की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हुए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!