Chhatarpur- Jan Choupal is being organized in UP/MP border areas and rural areas… Responsible officers including SDOP, Tehsildar, Police station in-charge are present… | एसडीओपी, तहसीलदार और थाना प्रभारी ने जनता से संवाद किया

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Chhatarpur Jan Choupal Is Being Organized In UP MP Border Areas And Rural Areas… Responsible Officers Including SDOP, Tehsildar, Police Station In charge Are Present…
छतरपुर (मध्य प्रदेश)15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर जिले के अलीपुरा के ग्राम जोरन, चिरवारी, अलीपुरा सहित गांवों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए रविवार देर शाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जन चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया जा रहा है।
एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने बताया कि एसपी अमित सांघी के निर्देशन में आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए संबंधित गांव-गांव जाकर जान चौपाल और जनसंवेवाद किया जा रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे थाना क्षेत्र के बार्डर स्थित गांव भी शामिल हैं।
एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम, तहसीलदार नौगांव, संदीप तिवारी, थाना प्रभारी अलीपुरा SI डीडी शाक्य सदर पटवारी नौगांव हरि नारायण शर्मा के साथ संयुक्त रूप से थाना अलीपुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोरन, चिरवारी एवं अलीपुरा में चौपाल लगाकर गांव के लोगों से संवाद किया गया।
गांव के आम और गणमान्य नागरिकों को समझाइश दी गई कि आगामी विधानसभा चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करें, किसी भी व्यक्ति के दबाव में ना आए, प्रशासन आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।






Source link