मध्यप्रदेश

Fire broke out in a bus going from Chhindwara to Jabalpur | चौरई बायपास पर हुआ हादसा, सभी यात्री सुरक्षित, आधे घंटे में बस बन गई कबाड़

छिंदवाड़ा11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी की बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को लेकर छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी तभी अचानक चौरई के चाँद बाईपास पर बस का पिछला पहिया फूट गया, और अचानक बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी।

टायर फूटने की आवाज आती ही ड्राइवर ने सड़क की स्पीड स्लो करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया तभी अचानक पीछे से बस में आज के लगाते दिखाई देने लगी तत्काल बस रोकी गई और यात्रियों को बाहर उतरने के लिए कहा गया यात्रियों ने भी तत्परता दिखाई और उससे नीचे उतर आए, इससे पहले की कोई कुछ कर पाता आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया, और देखते ही देखते 1 घंटे के भीतर पूरी बस कबाड़ में तब्दील हो गई थी।

चौरई पुलिस ने बताया कि ​​​​​​छिन्दवाड़ा से जबलपुर जा रही बस क्रमांक MP28 P1369 SMT ट्रेवल्स में चौरई बायपास पर टायर फटने के बाद आग लग गयी। आग में कोई जनहानि नही हुई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर है आग बुझाई जा रही है।हालांकि सूचना के बाद दमकल भी यहां पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था बस पूरी तरह से आग के आगोश में समा गई थी।

नहीं बचाया जा सका यात्रियों का सामान

बस में भले ही किसी भी तरह से यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची लेकिन बस की डिक्की में रखा हुआ लगेज नहीं बचाया जा सका, दरअसल बस रुकने के तुरंत बाद आग की लपटे इतनी उग्र हो गई थी कि कोई भी बस के पास जाने की जहमत नहीं उठा पा रहा था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!