Chhatarpur News:आबकारी विभाग ने लाखों रुपये की कच्ची शराब नष्ट की, विक्रेताओं के खिलाफ मामले दर्ज – Chhatarpur News Excise Department Destroyed Raw Liquor Worth Lakhs Of Rupees Cases Registered Against Sellers

लाखों रुपये की कच्ची शराब नष्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में शराब माफिया भी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। चुनाव आते ही शराब की खपत अधिक बढ़ जाती है और आचार संहिता लगते ही शराब बिक्री पर कड़ी निगरानी शुरू हो जाती है। इसलिए शराब बनाने वाले अभी से अवैध शराब बनाकर स्टॉक करने में लगे हुए हैं। शराब का स्टॉक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।
पुलिस ने ऐसे ही एक ठिकाने पर छापा मारा है, जहां शराब के जखीरे को बार-बार नष्ट करने के बाद जाखीरों को मिट्टी में मिलाने की कार्रवाई की गई है। बावजूद इसके कुछ समय बाद वही स्थिति निर्मित हो जाती है। जब्त की गई शराब की कीमत दो लाख 25 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
आबकारी विभाग ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शासन द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग पुलिस द्वारा सयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। विभाग ने तकरीबन दो लाख 25 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। वहीं, अब आबकारी पुलिस ने पूरे मामले में तीन प्रकरण दर्ज किए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिला कलेक्टर संदीप जीआर जिला अधिकारी आबकारी भीमराव वैध के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र बिलवारा थाना हरपालपुर पुलिस बल की सयुक्त टीम ने सरसेड़ स्थित कबूतरों के डेरे पर दबिश दी। तलाशी लेने पर दो हजार किलो महुआ लाहन और मंदिरा निर्माण की कच्ची सामग्री को मौके पर नष्ट किया, जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक है।
आबकारी पुलिस टीम ने इमलिया, मवइया, देवथा आदि गांव में दबिश दी, जिसमें आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तीन प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई और 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, दो हजार किलोग्राम लाहन जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये है।
Source link