Jan Ashirwad Yatra in Barwani district on 11th and 12th September | गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होंगे शामिल

बड़वानी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि प्रेसवार्ता को यात्रा के जिला प्रभारी व पूर्व सांसद सुभाष पटेल द्वारा संबोधित किया गया।
पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा बड़वानी जिले में 11 सितंबर को ठीकरी से सुबह 10 बजे शुरू होगी जो खुरामपुरा, झिलना, मदरानीय होते हुए जिला खरगौन विधानसभा में प्रवेश करेगी। यहां भ्रमण करते हुए शाम 4 बजे ग्राम किदवाई से वापस राजपुर विधानसभा में प्रवेश करेगी। उसके बाद यात्रा रुई, जुलवानिया, बलसमुद होते हुए रात्रि में सेंधवा शहर पहुंचेगी।
12 सितंबर को यात्रा सुबह 11:30 बजे पानसेमल विधानसभा के ग्राम चाटली से शुरू होगी जो निवाली, पलसूद होते हुए बड़वानी विधानसभा में प्रवेश करेगी, जहां से सिलावद सजवानी होते हुए शाम 6:30 बजे यात्रा बड़वानी पहुंचेगी।
चार आमसभा में ये रहेंगे मौजूद
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़वानी जिले की चारों विधानसभा में चार आम सभाएं आयोजित की जाएगी। जिसमें 11 सितंबर को राजपुर विधानसभा के जुलवानिया में शाम 5 बजे और सेंधवा शहर में शाम 7 बजे आमसभा का आयोजन होगा। जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आमसभा को संबोधित करेंगे।
इसके आलवा यात्रा में प्रदेश के मंत्री प्रेमसिंह पटेल व विजय शाह, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल व डॉक्टर सुमेरसिंह सोलंकी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अर्चना चिटनीस आदि मौजूद रहेंगे।
वहीं 12 सितंबर को पानसेमल विधानसभा के पलसूद नगर में दोपहर 2:30 बजे तथा बड़वानी विधानसभा के ग्राम सिलावद में शाम 4 बजे आमसभा का आयोजन होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री द्वय अनुराग ठाकुर व प्रहलाद पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यरूप से उपस्थित होकर सभा को संबोधित करेंगे।
उसके बाद यात्रा 12 सितंबर को शाम 6:30 बजे बड़वानी पहुंचकर रथ सभा के आयोजन के साथ जिले में यात्रा का समापन होगा।
Source link