Bollywood ko Bhaya Chhattisgarh web series shooting favorite spot Now filmmaker Sudhir Mishra to be shoot

हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में कई वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है
अब आपातकाल बेस्ड वेब सीरीज की शूटिंग यहां की जाएगी
वेब सीरीज की टीम ने रायपुर और कांकेर के भानुप्रतापपुर में शूटिंग स्पॉट देखे
तनु वर्मा.
रायपुर. छत्तीसगढ़ की खूबसूरती (Chhattisgarh) और भूपेश सरकार की नई फिल्म पॉलिसी अब बॉलीवुड (Bollywood) को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है. फिल्मों की शूटिंग खासकर वेब सीरीज शूट (Web Series Shooting) करने के लिए छत्तीसगढ़ को काफी पसंद किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हाल ही में तीन वेब सीरीज को शूट किया गया है. इसके अलावा जिहानाबाद की करीब 80 प्रतिशत शूटिंग भी छत्तीसगढ़ में हुई थी. वहीं अक्षय कुमार भी रायगढ़ में शूट कर चुके हैं. अब जल्द ही छत्तीसगढ़ में एक और बड़े बैनर की वेब सीरिज शूट होने जा रही है.
ये वेब सीरिज आपातकाल पर बेस्ड होगी. इस वेब सीरिज में आपातकाल के वक्त घटी घटनाओं को छत्तीसगढ़ में शूट किया जाएगा. इस वेब सीरीज का बड़ा पार्ट छत्तीसगढ़ में शूट किया जाएगा. उसे मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा शूट करेंगे. डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘इस रात की सुबह नहीं’, ‘चमेली’, ‘ये साली जिंदगी’, ‘इंकार’ और हाल ही में आई नई वेब सीरीज ‘तनाव’ के निर्देशक हैं.
आपके शहर से (रायपुर)
रायपुर और कांकेर के भानुप्रतापपुर में भी शूटिंग स्पॉट देखा
सुधीर मिश्रा अब छत्तीसगढ़ में अपनी नई वेब सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए मुंबई से क्रू भी छत्तीसगढ़ पहुंचेगा. इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर कपिल मट्टू सहित राकेश यादव, मनोज जाधव और सबरीना ने रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रीप का मुआयना किया है. इसके अलावा उन्होंने सरकारी कॉलोनी और अस्पताल भी देखा. इसके बाद रायपुर और कांकेर के भानुप्रतापपुर में भी शूटिंग स्पॉट देखा है. इन शहरों और कस्बों में 70 के दशक के दिल्ली का दृश्य दिखाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कई बेहद आकर्षक शूटिंग लोकेशन हैं
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ में कई बेहद आकर्षक शूटिंग लोकेशन हैं. ये डेस्टिनेशन अब तक बॉलीवुड की नजर में नहीं आ पाए थे. लेकिन अब एक के बाद एक हो रही शूटिंग से बॉलीवुड का झुकाव इस तरफ हो रहा है. वहीं इसके पीछे भूपेश बघेल सरकार की फिल्म पॉलिसी को भी सराहा जा रहा है जिसके कारण फिल्मों के डायरेक्टर इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. बहरहाल छत्तीसगढ़ बॉलीवुड की नजरों में लगातार चढ़ता जा रहा है. यही वजह है यहां अब लगातार शूटिंग का दौर चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhupesh Baghel government, Bollywood, Chhattisagrh news, Raipur news, Web Series
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 17:26 IST
Source link