WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार रोहित शर्मा, हिटमैन का रिकॉर्ड देख फैंस हो जाएंगे खुश | WTC Final 2023 Rohit Sharma has the highest average by an Indian in WTC history

WTC Final 2023 Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से लगातार बल्ले से रन बनाने में कामयाबी हासिल की है।
Cricket
oi-Amit Kumar

WTC
Final
2023
india
vs
australia:
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
7
जून
से
लंदन
के
द
ओवल
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मैच
खेला
जाना
है।
इस
मुकाबले
को
जीतने
के
लिए
भारतीय
टीम
अपना
पूरा
दमखम
दिखाने
का
प्रयास
करेगी।
आखिरी
बार
भारतीय
इस
ट्रॉफी
को
जीतने
से
चूक
गई
थी।
लेकिन
इस
साल
टीम
के
पास
इसे
हासिल
करने
का
बेहतरीन
मौका
है।
रोहित
शर्मा
पर
रहेगी
नजर:
बतौर
ओपनर
रोहित
शर्मा
के
टेस्ट
आंकड़े
कमाल
के
है।
बीते
चार
सालों
में
बतौर
टेस्ट
ओपनर
रोहित
शर्मा
का
औसत
सबसे
ज्यादा
है।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
इतिहास
में
किसी
भी
भारतीय
बल्लेबाज
का
बल्लेबाजी
औसत
रोहित
जितना
नहीं
रहा
है।
रोहित
ने
फाइनल
तक
पहुंचने
के
लिए
52.76
की
औसत
से
रन
बनाने
का
काम
किया
है।
बना
चुके
हैं
1794
रन:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
तहत
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
22
मुकाबलों
की
36
पारियों
में
52.76
की
औसत
से
1794
रन
बना
चुके
हैं।
इस
दौरान
उनके
बल्ले
से
6
शतक
और
4
अर्धशतक
भी
निकले
हैं।
वहीं
रोहित
ने
दोहरा
शतक
लगाने
का
कारनामा
भी
किया
है।
पिछले
चार
सालों
में
खेले
गए
मुकाबलों
मे
रोहित
का
बेस्ट
स्कोर
212
रन
रहा
है।
कोहली
भी
कम
नहीं:
रन
बनाने
के
मामले
में
रोहित
शर्मा
टॉप
पर
हैं।
लेकिन
विराट
कोहली
के
लिए
भीयह
फाइनल
मुकाबला
काफी
अहम
रहने
वाला
है।
विराट
कोहली
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
तहत
अब
तक
खेले
गए
31
मैचों
1803
रन
बनाए
हैं।
जिसमें
3
शतक
और
8
अर्धशतक
शामिल
है।
ऐसे
में
कोहली
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
बड़ी
पारी
खेलकर
टीम
को
ट्रॉफी
के
करीब
पहुंचा
सकते
हैं।
WTC
Final
2023:
87
साल
में
बस
दो
मैच
में
मिली
जीत,
क्या
रोहित
की
कप्तानी
में
बदलेगी
टीम
की
किस्मत
चेतेश्वर
पुजारा
पर
भी
रहेगी
नजर:
वहीं
टीम
इंडिया
के
दीवार
कहे
जाने
वाले
चेतेश्वर
पुजारा
भी
इस
मैच
में
टीम
के
लिए
काफी
अहम
साबित
हो
सकते
हैं।
पुजारा
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
अब
तक
34
मैचों
की
60
पारियों
में
30.31
की
औसत
से
1728
रन
बनाए
हैं।
जिसमें
एक
शतक
और
15
अर्धशतक
शामिल
है।
पुजारा
मौजूदा
समय
में
जबरदस्त
फॉर्म
में
हैं
और
उनके
बल्ले
से
रन
निकल
सकते
हैं।
Recommended
Video

WTC
2023:
Team
में
डेब्यू
करने
के
लिए
तैयार
Mukesh
Kumar,
Army
में
जाना
चाहते
थे|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
WTC Final 2023 Rohit Sharma has the highest average by an Indian in WTC history
Source link