देश/विदेश

GATE And JAM 2025: महाकुंभ पर जुटी इतनी भीड़, बदले गए इन दो बड़ी परीक्षाओं के सेंटर

Last Updated:

GATE And JAM 2025: महाकुंभ मेले के कारण दो परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए हैं. अब ये परीक्षाएं प्रयागराज की बजाय लखनऊ में होगी.

JAM Exam, GATE Exam 2025, GATE 2025: दो परीक्षाओं के सेंटर बदले.

GATE And JAM 2025: महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ जुटने के कारण दो बड़ी परीक्षाओं के एग्‍जाम सेंटरों में बदलाव किया गया है. अब ये परीक्षाएं प्रयागराज की बजाय लखनऊ में आयोजित की जाएंगी. बता दें कि प्रयागराज में एक और दो फरवरी, 2025 को गेट परीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन महाकुंभ के स्‍नान पर्व के कारण यहां इतनी अधिक संख्‍या में लोग जुट गए कि यहां पर परीक्षा करा पाना संभव नहीं है. ऐसे में अब GATE 2025 परीक्षा लखनऊ में होगी. इसी तरह दो फरवरी को प्रयागराज में होने वाली JAM की परीक्षा के लिए बने एग्‍जाम सेंटर में भी बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा भी लखनऊ में होगी.

jam exam, gate exam 2025, GATE 2025, गेट 2025, JAM 2025, प्रयागराज परीक्षा केंद्र, लखनऊ परीक्षा केंद्र, महाकुंभ 2025, स्नान पर्व, GATE परीक्षा बदलाव, Mahakumbh 2025, mauni amawsya snan, mauni amawsya news

JAM Exam, Gate Exam 2025, GATE 2025: दोनों परीक्षाओं को लेकर जारी किया गया नोटिस.
homecareer

Exam News: महाकुंभ पर जुटी इतनी भीड़, बदले गए इन दो बड़ी परीक्षाओं के सेंटर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!