FIR against truck driver in case of death of BJP leader’s nephew | सागर में आगे चल रहे ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक तो पीछे से टकराई थी कार

सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटना की फाइल फोटो।
सागर के ग्राम रतोना के पास भोपाल रोड पर एक माह पहले सड़क दुर्घटना में हुई भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी के भतीजे की मौत मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आग चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर वाहन रोका था। जिस कारण पीछे चल रही कार ट्रक में घुस गई थी। घटना में भाजपा नेता के भतीजे की मौत हो गई थी। वहीं एक युवक घायल हुआ था।
पुलिस के अनुसार 6 अगस्त की रात भोपाल रोड पर ग्राम रतोना स्थित सत्यपाल पेट्रोल पंप के पास कार दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना में निखिल उर्फ डब्बू पुत्र नरेश तिवारी उम्र 41 साल निवासी तिवारी गली भगतसिंह वार्ड की मौत हुई थी। वहीं नितिन पुत्र राजकुमार जैन उम्र 41 साल निवासी चंपाबाग लक्ष्मीपुरा वार्ड गंभीर घायल हुए थे। घटना सामने आते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। दुर्घटना के समय घटना का कारण सामने नहीं आ पाया था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने घटना के चश्मदीद, घायल और अन्य लोगों के बयान लिए। जिसमें उन्होंने बताया कि 6 अगस्त की रात करीब 9.45 बजे सत्यपाल पेट्रोल पंप के पास ग्राम रतोना भोपाल रोड पर ट्रक क्रमांक RJ09GC4476 तेज रफ्तार में जा रहा था। तभी ट्रक ड्राइवर ने अचानक ट्रक के ब्रेक लगाकर रोक दिया। जिससे पीछे चल रही कार क्रमांक MP15CA0010 ट्रक में जा घुसी। ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना में कार में सवार निखिल तिवारी की मौत हो गई। वहीं नितिन जैन घायल हुए थे। मामले की जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर मोतीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी 4476 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 134 एमबीएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link