मध्यप्रदेश

DGP of 6 states discussed on election preparations | मैसेज मिलते ही बॉर्डर होगी सील, अपराधियों को पकड़ने चलेगा संयुक्त अभियान

इंदौर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 6 राज्यों के पुलिस महानिदेशकों ने इंदौर में शनिवार को राज्य स्तरीय सीमा समन्वय बैठक की। चुनावों में कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए चुनाव आयोग ने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों को समन्वय के निर्देश दिए हैं। बैठक में एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों ने अपराधियों का डाटा एक-दूसरे से शेयर किया।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में सीआइडी, इंटेलिजेंस और कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे। राज्यों की सीमाएं एक-दूसरे से जुड़ी होने की वजह से चुनाव के दौरान हथियार, शराब, नकदी आसानी से पहुंचाई जा सकती है। लिहाजा बैठक में इसे रोकने के लिए रूपरेखा बनाई गई। इतना ही नहीं बैठक में ये भी तय हुआ कि राज्यों का एक पोर्टल बना लिया जाए, ताकि जरूरी जानकारी शेयर की जा सके। अपराधी को पकड़ने के लिए बॉर्डर वाले जिलों के एसडीओपी-टीआइ आपस में तालमेल बनाएंगे। नक्सली इलाकों में कॉमन ऑपरेशन चलाने पर भी सहमति बनी। पंद्रह-पंद्रह दिन में अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित होगी। आगामी चुनावों के लिए अंतरराज्यीय नाकाबंदी-जांच चौकियां बनाने पर चर्चा हुई।

वहीं बॉर्डर वाले इलाके के थाना प्रभारी वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और मैसेज मिलते ही सीमा सील कर दी जाएगी। अपराधियों का डाटा एक-दूसरे से शेयर करते रहेंगे साथ ही बॉर्डर इलाकों में अपराधियों को पकड़ने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलेगा। मप्र, छग, महाराष्ट्र के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में प्रभावी कार्रवाई होगी। अवैध शस्त्र, शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई होगी। अंतरराज्यीय नाकाबंदी के लिए चौकियां बनेंगी। बैठक में छग पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, गुजरात पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, उत्तर प्रदेश एडीजी आलोक सिंह, महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, राजस्थान एडीजी (एडमिन) राजीव कुमार शर्मा, एडीजीपी (अपराध) दिनेश एमएन, आइजी (कानून) गौरव श्रीवास्तव, छग के आइजी (एसआइबी) ओपी पाल, उप्र के एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह, असीम चौधरी, मप्र स्पेशल डीजीपी (सीआइडी) जीपी सिंह, आइजी (कानून) अनुराग और पुलिस कमिश्नर इंदौर मकरंद देऊस्कर, आइजी राकेश गुप्ता मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!