Vijayvargiya said – Congress should break its head and take out the yatra. | खंडवा के दादाजी मंदिर में सवा घंटे की पूजा; रात में जन आशीर्वाद यात्रा

खंडवा33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जन आशीर्वाद यात्रा से पहले सवा घंटे तक की पूजा अर्चना।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार शाम को खंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने सवा घंटे तक दादाजी धूनीवाले मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद रात में पंधाना के लिए निकले। जहां जन आशीर्वाद यात्रा की सभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ को सिर फोड़ू और माता ठोकूं यात्रा निकालना चाहिए। जनता के बीच जाकर माफी मांगना चाहिए कि हम 15 महीने में कुछ नहीं कर पाएं।
विजयवर्गीय ने 6 राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर कहा कि छोटे चुनाव में हार-जीत मायने नहीं रखती है। जिस विपक्ष ने मिलकर चुनाव लड़ा है, उसका एक भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुटनों के बराबर भी नहीं लगता है। हम 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बनाएंगे। दैनिक भास्कर ने मध्यप्रदेश में पहले 200 पार फिर 150 के टारगेट पर आ जाने का कारण पूछा तो विजयवर्गीय ने कहा कि नारे बदलते रहते हैं, हम मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो तिहाई सीटें लाएंगे। सनातन पर दिए विपक्षी नेताओं के बयान पर कहा कि सनातन धर्म को मिटाने वाले मिट गए हैं।
विजयवर्गीय ने इंडिया की भारत को प्राचीन नाम बताया। कहां कि महाभारत और पुराणों में इसका उल्लेख है। आगे कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह अपार स्वागत हो रहा है। इस बार खासकर महिलाओं द्वारा दिलचस्पी ली जा रही है, उनके द्वारा फूल बरसाए जा रहे हैं। इधर, पंधाना विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के रात्रि में प्रवेश पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेत्री रूपाली बारे ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार के प्रति लोगों का विरोध है। विरोध से बचने के लिए पहले तो यात्रा का रूट बदला गया फिर यात्रा का समय ही बदल दिया। भला आधी रात को कौन सभा करता है।

भाजपा नेताओं ने कैलाश विजयवर्गीय का किया स्वागत। इस दौरान जितेंद्र भाटे, तपन डोंगरे, सुधांशु जैन उपस्थित थे।

विजयवर्गीय ने दादाजी समाधि पर की पूजा अर्चना। इस दौरान खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, मंडल अध्यक्ष आशीष राजपूत, आशीष चटकेले आदि मौजूद थे।
Source link