A case of insulting a young man and making him drink urine! | पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, बारह बरियारी में सामने आया था मामला

छिंदवाड़ा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारहबरियारी में युवक को जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर अलग अलग धारा में मामला दर्ज किया है। आपकों बता दे कि सारा मामला 3 सितंबर का है, दरअसल बारहबरियारी गांव के छोटेलाल को गांव की महिलाओं ने जूते चप्पल की माला पहनाकर उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर चप्पलों से पीटा गया था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और कलेक्टर के द्वारा जांच टीम गठित की गई थी जिसके बाद पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों ही पक्षों को दोषी पाया गया। SP विनायक वर्मा के मुताबिक सबंधित युवक पर छेड़छाड़ की धारा के तहत प्रकरण बनाया गया है। जबकि गांव की अज्ञात महिलाओं पर युवक को अपमानित करने सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जादू टोने का था शक, पेशाब पिलाने की भी बात आई सामने
चौरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बारह बरियारी में युवक को सरेराह बेइज्जत कर पेशाब भी पिलाई गई थी, वहीं उसके अपमानित करते हुए गांव में जूते चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया गया था ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला कायम किया है।
Source link