CM की अपील; “अपना इन्दौर–सदैव प्रथम” के सम्मान को बरकरार रखें इंदौरी | CM’s appeal; Maintain the honor of “Apna Indore – always first” Indori

इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क कि इन्दौर नवाचारों की भूमि है। इन्दौर ने अपनी पहचान स्वच्छता के शिरोमणि के रूप में स्थापित की है। इन्दौर नगर निगम के युवा और ऊर्जावन महापौर के नेतृत्व में इन्दौरवासियों ने एक और नवाचार किया है। इन्दौर में हर घर जल पहुचाने के लिए अब सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। इन्दौर में नर्मदा का जल अभी परंपरागत बिजली के माध्यम से घरों में पहुंचाया जाता है। अब सौर ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से यह कार्य होगा। इसके लिए जलूद में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात यह है कि पब्लिक बांड इश्यू कर ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा। यह इन्दौर का अद्भुत प्रयोग है जो इन्दौर ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ने इन्दौरवासियों से इस नवाचार के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमें “अपना इन्दौर–सदैव प्रथम” के सम्मान को बरकरार रखना है। उल्लेखनीय है कि इन्दौर के हर घर में नर्मदा जल पहुंचाने में जलूद पम्पिंग स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस स्टेशन से सौर ऊर्जा से संचालन करने के लिए इन्दौर नगर निगम द्वारा IMC ग्रीन बॉण्ड पब्लिक इश्यू किया जा रहा है। इस प्रकार की पहल करने वाला, इन्दौर नगर निगम देश का पहला नगरीय निकाय होगा। इससे इन्दौर को कॉर्बन क्रेडिट मिलने में सहायता मिलेगी। कार्बन उत्सर्जन शून्य कर ग्रीन एवं क्लीन मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण कदम है।
Source link