Farmers’ income increased due to the policies and schemes of the state government, Agriculture Minister Kamal Patel said in the farmers’ seminar. | कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- प्रदेश सरकार की नीतियों से बढ़ी किसानों की इनकम

- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Farmers’ Income Increased Due To The Policies And Schemes Of The State Government, Agriculture Minister Kamal Patel Said In The Farmers’ Seminar.
हरदा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी का समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती की लागत घटाने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं तथा किसान हितैषी बहुत सी योजनाएं लागू की हैं।
जिनसे किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार ने फसल बीमा योजना तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत प्राकृतिक आपदा की स्थिति में दी जाने वाली राहत राशि में काफी वृद्धि की है। साथ ही फसल के समर्थन मूल्य में हर वर्ष लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे किसानों को फसल का बेहतर मूल्य मिलने लगा है।
उन्होंने कहा कि हरदा जिला प्रदेश का पहला शत प्रतिशत सिंचित जिला बनने जा रहा है। जिले में शीघ्र ही मोरन्ड गंजाल योजना तथा शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई योजना शुरू होगी। जिनसे किसानों की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। शहीद इलापसिंह सिंचाई परियोजना से 118 गांव के किसान लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष ललित पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मंत्री पटेल ने इस अवसर पर उन्नत किसानों द्वारा लगाई गई जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी।




Source link