Events in temples on the birth anniversary of Shri Krishna | रात 12 बजते ही जन्मे भगवान, जय कन्हैया लाल की उद्घोष से गूंजे मंदिर

विदिशा27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रात 12 बजते ही मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठे। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां की गई, मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की है। इसे लेकर मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए जिसके भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिरों में बधाई गीतों का दौर चलता रहा।
शहर के माधवगंज स्थित रामकृष्ण मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, कार्तिक चौक स्थित प्राचीन व्यंकटेश बालाजी मंदिर, रामलीला चौराहा स्थित राधाकृष्ण मंदिर के धार्मिक कार्यक्रमों में आयोजन होते रहे।
रात में 12 बजते ही मंदिरों में नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूंज उठे। इस दौरान भगवान के वाल स्वरूप का सुंदर श्रृंगार किया गया था। भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव देर रात तक मनाया गया।


Source link