Retired bank employee blackmailed and cheated in Sagar | परिचित महिला ने मदद के नाम पर मांगे रुपए, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल

सागर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो।
सागर में मकरोनिया थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंककर्मी को ब्लैकमेल कर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। परिचित महिला और उसके सहयोगी ने रिटायर्ड बैंक कर्मी को झांसा देकर करीब 1 लाख 20 हजार रुपए अलग-अलग किस्तों में ले लिए। इसके बाद भी उनकी डिमांड कम नहीं हुई। वे फरियादी को बदनाम करने और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। परेशान होकर फरियादी रिटायर्ड बैंककर्मी ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की। शिकायत मिलते ही मकरोनिया नगर पुलिस अधीक्षक केतन अड़लक ने जांच शुरू कराई।
जांच मकरोनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने थाना स्टाफ के साथ शुरू की। जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने जाल बिछाया और ठगों को निश्चित किए गए स्थान पर फरियादी को पैसे लेकर भेजा। जैसे ही पैसे लेने ठग पहुंचा तो आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे धरदबोचा। थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर पैसे ठगने की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार जालसाजी की मास्टर माइंड महिला फरियादी 61 वर्षीय रिटायर्ड बैंककर्मी की परिचित है। जिसने अपनी मजबूरी का बहाना बनाकर बुजुर्ग से दो हजार रुपए मांगे। बुजुर्ग ने महिला को 700 रुपए दिए। उसी दिन शाम को महिला ने फिर बुजुर्ग को फोन लगाया और कहा कि उसे 2 हजार रुपए की जरूरत है। इस पर फरियादी ने महिला को 1000 रुपए दे दिए। इसी बीच बुजुर्ग को शक हुआ तो उसने महिला से कहा कि तुम कहां हो और पैसे की क्यों जरूरत है मुझे बताओ, मैं वहीं आकर देता हूं तो महिला ने उसे अपनी सहेली के घर का पता दे दिया।
जब फरियादी वहां पहुंचा तो एक व्यक्ति वहां आया और फरियादी को डराने धमकाने लगा। उसने बुजुर्ग रिटायर्ड बैंककर्मी को धमकी दी और यही से पैसे ठगने की शुरुआत हुई। इसके बाद इन लोगों ने बुजुर्ग को परेशान किया और 1.20 लाख रुपए ठग लिए। मकरोनिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी देवेंद्र राजपूत निवासी मझगुवां और उसकी सहयोगी 45 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 1.14 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य मामलों की पड़ताल की जा रही है।
Source link