Result of 2 seats of Sheopur district | दैनिक भास्कर ऐप पर उम्मीदवारों का सर्वे, दोनों विधायक नापसंद

श्योपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में श्योपुर जिले की 2 विधानसभा सीटों पर लोगों ने दोनों मौजूदा विधायकों को नापसंद कर दिया है। एक भाजपा और एक कांग्रेस के हैं।


नोट- अन्य दावेदारों में जिन प्रत्याशियों को 1 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं उनके नाम नहीं दिए गए हैं, इसलिए कुछ सीटों पर कुल प्रतिशत 100 से कम भी हो सकता है।
ये भी पढ़िए…
बुंदेलखंड के 7 जिलों की 29 विधानसभा सीटों का रिजल्ट

दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में लोगों ने बुंदेलखंड के 7 जिलों की 29 सीटों पर 15 मौजूदा विधायकों को बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं किया है। इनमें 2 मंत्री भी हैं। पढ़ें पूरी खबर
महाकौशल के 8 जिलों की 38 विधानसभा सीटों का रिजल्ट

दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में लोगों ने महाकौशल के 8 जिलों की 38 सीटों पर 20 मौजूदा विधायकों को बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं किया है, जबकि 18 को फिर से मौका देना चाहते हैं। इन 38 विधायकों में 1 मंत्री भी हैं, जिन्हें लोगों ने पसंद नहीं किया है। पूरी खबर पढ़ें…
बघेलखंड के 7 जिलों की 30 विधानसभा सीटों का रिजल्ट

दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में लोगों ने बघेलखंड के 7 जिलों की 30 सीटों पर 13 मौजूदा विधायकों को बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं किया है, जबकि 17 को फिर से मौका देना चाहते हैं। इन 30 विधायकों में 4 मंत्री भी हैं, जिनमें से तीन को पसंद नहीं किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल-नर्मदापुरम के 8 जिलों की 36 सीटों का रिजल्ट

दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में लोगों ने भोपाल-नर्मदापुरम के 8 जिलों की 36 सीटों पर 22 मौजूदा विधायकों को बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं किया है, जबकि 14 को फिर से मौका देना चाहते हैं। इन 36 विधायकों में से मुख्यमंत्री के अलावा 3 मंत्री भी हैं, सभी को लोगों ने पसंद किया है। पूरी खबर पढ़ें
निमाड़ के 7 जिलों की 28 विधानसभा सीटों का रिजल्ट

दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में लोगों ने निमाड़ के 7 जिलों की 28 सीटों पर 8 मौजूदा विधायकों को बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं किया है, जबकि 20 को फिर से मौका देना चाहते हैं। इन 28 विधायकों में 3 मंत्री भी हैं। लोगों ने तीनों को पसंद किया है। यहां से भाजपा के 10 विधायक हैं, इनमें से लोग 4 को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहते। कांग्रेस के 17 विधायक हैं, इनमें से 4 विधायक लोगों को नापसंद हैं। एक विधायक निर्दलीय है। पढ़ें पूरी खबर
मालवा के 8 जिलों की 38 सीटों का रिजल्ट

दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में लोगों ने मालवा के 8 जिलों की 38 सीटों पर 21 मौजूदा विधायकों को बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं किया है, जबकि 17 को फिर से मौका देना चाहते हैं। इन 38 विधायकों में से 7 मंत्री भी हैं, इनमें से 5 को नापसंद कर दिया है। यहां से भाजपा के 25 विधायक हैं, इनमें से लोग 17 को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहते। कांग्रेस के 13 विधायक हैं, इनमें से 4 लोगों को नापसंद हैं। इंदौर जिले के 9 में से 4 विधायकों को लोग दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाना चाहते। पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के लोग आधे मंत्रियों को उम्मीदवार नहीं चाहते

मध्य प्रदेश में लोग मौजूदा सरकार के 50% मंत्रियों और 52% विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार पसंद नहीं कर रहे हैं। पसंद नहीं किए जाने वालों में भाजपा के 61% और कांग्रेस के 41% विधायक हैं। मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए किए गए दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे में ये बातें सामने आई हैं। पढ़ें पूरी खबर
Source link