Youth burnt effigy of Udhayanidhi Stalin | सनातन समाज ने विरोध में निकाली बाइक रैली, FIR दर्ज करने की मांग

बैतूल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सनातन समाज के युवाओं ने गुरुवार को बैतूल बाजार में विशाल वाहन रैली निकालकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने उदय निधि स्टालिन पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया है। इसके बाद बैतूल बाजार थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
रैली में शामिल आशीष राठौर, असीम पंडा स्वामी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने जिस तरह से बयान देकर सनातन धर्म का अपमान किया है। वह उनकी ओछी सोच को दर्शाता है। सनातन धर्म को कई लोगों ने खत्म करने की कोशिश की। हमारे पूर्वजों ने सनातन धर्म को कभी खत्म नहीं होने दिया। सनातन की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया, लेकिन धर्म के साथ कभी समझौता नहीं किया। सनातन हमारी आत्मा है, सनातन हमारा प्राण है। तुच्छ, ओछी व वोटों की राजनीति के लिए स्टालिन निचले स्तर पर गिर गया। स्टालिन ने सनातन धर्म को बीमारी बताया। ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए। ऐसे लोगों की नागरिकता भी समाप्त करनी चाहिए।
FIR की मांग
वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर बालाजीपुरम मंदिर पहुंची। उदयनिधि स्टालिन का समस्त युवाओं द्वारा पुतला दहन किया गया। बैतूल बाजार थाने में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग की गई। युवाओं ने कहा कि हमारे सनातन धर्म को पूरी तरह समाप्त करने की बात एक प्रदेश के जिम्मेदार व्यक्ति ने कही। हम दिन-प्रतिदिन जिन आराध्य भगवान की पूजा सनातन धर्म के अनुसार करते हैं। उस पावन धर्म की तुलना खतरनाक बीमारियों से कर उसे पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया गया। यह सब सनातन धर्म की पावन भूमि तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के द्वारा कहा गया। उदयनिधि न सिर्फ एक पढ़े-लिखे युवा हैं बल्कि उन्होंने ये भाषण पहले लिखा और फिर उसे देखकर पढ़ा। इससे स्पष्ट है कि उन्होंने यह सब सोच-समझकर कहा है।


Source link