मध्यप्रदेश
Bike rally taken out on Janmashtami | चंद्रवंशी ग्वाला समाज और ग्वालटोली ने किया आयोजन

नीमच12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीमच में चंद्रवंशी ग्वाला समाज ने ग्वालटोली के तत्वाधान में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। ग्वालटोली स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर मंदिर ग्वालटोली से प्रारंभ हुई वाहन रैली इंदिरा नगर, नीमच सिटी, नीमच सिटी रोड, बरदारी, नया बाजार, घंटाघर, पुस्तक बाजार, विजय टॉकीज कमल चौक होते हुए पुनः ग्वालटोली स्थित श्री राधाकृष्णन मंदिर पर सम्पन्न हुई।
रैली में बड़ी संख्या में शामिल युवा ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते हुए दिखाई दिए। इस दौरान रैली में शामिल युवा भगवान श्री कृष्ण की जय घोष करते और हाथों में लिए भगवा ध्वज को लहराते दिखाई दिए। शहर के कई स्थानों पर वाहन रैली का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Source link