Khandwa railway station system hacked! | डिस्प्ले स्क्रीन पर कूड़ेदान की जगह दर्शाया प्याऊ, नासिक तक मिली हैकर की लोकेशन

खंडवा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खंडवा रेलवे स्टेशन।
खंडवा रेलवे स्टेशन का इलेक्ट्रिकल ‘सिस्टम’ अचानक हैक हो गया। हैकर ने प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगी सांकेतिक दिशा बताने वाली डिस्प्ले स्क्रीन को हैक कर लिया था। डिस्प्ले स्क्रीन पर कूड़ेदान की जगह हैकर ने प्याऊ दर्शा दिया। घटना मंगलवार शाम की है, मामले में आरपीएफ और भुसावल मंडल के अफसर जांच में जुट गए हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हैकर ने जैसे ही इलेक्ट्रिकल सिस्टम को हैक किया, तत्काल डिस्प्ले स्क्रीन पर संकेत चिह्नों के नाम बदल गए। प्लेटफार्म पर उस समय ट्रेन खड़ी हुई थी। थोड़ी देर के लिए यात्रियों को असुविधा भी हुई। लेकिन रेलवे अफसरों को जैसे ही भनक लगी उन्होंने 10 मिनट के भीतर सिस्टम बहाल कर दिया। घटना की जानकारी भुसावल रेल मंडल के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे तकनीकी जानकारों ने सूक्ष्मता से जांच की।
रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदेही युवक नजर आ रहा है। जांच की तो पता चला कि इसी युवक ने डिस्प्ले स्क्रीन को हैक किया था। इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। हैकर युवक की आखिरी लोकेशन नासिक में मिली। नासिक आरपीएफ ने भी छानबीन की लेकिन हैकर के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। अब आरपीएफ पुलिस की टीमें उस शातिर युवक की तलाश में जुट गई है। भुसावल मंडल के अफसरों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर एक्सपर्ट को जांच सौंप दी है।

Source link