22 mm of rain in 24 hours in ashoknagar | 9 से 11 सितंबर तक सबसे तेज बरसात होने का अनुमान; अब तक आधी भी नहीं हुई

अशोकनगर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में लंबे ब्रेक के बाद बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह से शाम तक और रात के समय भी रुक-रुक कर बारिश हुई। बीते 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं गुरुवार की सुबह के समय से घने बादल छाए हुए थे 11 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक 9 से लेकर 11 सितंबर तक सबसे तेज बारिश होने का अनुमान है।
2 दिन की बारिश 31 मिलीमीटर हुई है। बुधवार के दिन सबसे अधिक 35 मिलीमीटर मुंगावली में हुई है, जबकि ईसागढ़ में सबसे कम 2 मिलीमीटर पानी बरसा है। वही, अशोकनगर में 23 और चंदेरी में 28 मिलीमीटर बरसात हुई है।
जिले में अब तक 449 मिली मीटर औसतन बरसात हुई है। जबकि सामान्य बारिश 882 मिली मीटर है। इस बार सितंबर महीने के पहले पखवाड़े तक आधी बारिश ही हो पाई है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक और इसी तरह से बारिश होने के आसार जाता है।
इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है जिनकी रफ्तार 15 किलोमीटर के आसपास है। लेकिन दो दिन बाद हवा का रूख बदल जाएगा हवा दक्षिण पश्चिम की ओर से चलने लगेगी। इसके बाद तीन दिन तक सबसे तेज बरसात होने के अनुमान जाता है।
3 दिन की बारिश में जिले भर की फसलों में काफी लाभ हुआ है। वहीं उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है दिन और रात के पारे में भी गिरावट हुई है ।
Source link