मध्यप्रदेश

The High Court rejected the bail of the teacher, the judge mentioned the teacher’s disciple | टीचर की जमानत हाईकोर्ट ने की खारिज,जज ने किया गुरू शिष्य की बात का उल्लेख


इंदौर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में स्टूडेंट के सुसाइड के मामले में उसके 16 साल बड़े टीचर को हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया। जज ने इस दौरान गुरू शिष्य की बात का भी उल्लेख किया। इस दौरान ईशा की ओर से टीचर की जमानत पर आपत्ति लेने वाले वकील ने भी कई बाते हाईकोर्ट के सामने रखी। उनके मतो से भी जज सहमत हुए। टीचर पिछले एक माह से अधिक समय तक जेल में है।
हाईकोर्ट ने ईशा जैन सुसाइड मामले में प्रताड़ना ओर आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में आरोपी बने 16 साल बड़े टीचर संदीप तोमर को जमानत देने से इंकार कर दिया। अब मामले में दो महीने बाद जमानत लगाने की बात कही गई है। हाईकोर्ट ने कहां कि यह मामला गुरू ओर शिष्य से जुडा है। ईशा की ओर से अधिवक्ता अक्षत पहाड़िया ने आपति ली ओर जमानत देने का विरोध भी किया।
पुलिस का अनुसंधान ठीक नही
ईशा के वकील ने यह भी कहां कि थाना लसूडिया ने बहुत ही निम्न स्तर का अनुसंधान किया है और कई महत्वपूर्ण साक्षी अंतिम प्रतिवेदन में नहीं लगाए हैं जो मोबाइल ईशा के पास मिला था उसे व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की है। ईशा के पास जहर कैसे आया किसने भिजवाया के संबंध में कोई अनुसंधान नहीं हुआ है। वही लाइनअप चैट का जिसमें तीन लाख मैसेज है उसके संबंध में कंपनी से कोई जानकारी नहीं बुलाई है इस प्रकार पूरा अनुसंधान आरोपी के पक्ष में पुलिस ने किया है जिसकी शिकायत भी परिवार ने पुलिस कमिश्नर महोदय इंदौर को की है बावजूद इस तरह का चालान बिना सही अनुसंधान किया न्यायालय में पेश कर दिया है वरिष्ठ अधिकारी ने भी शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया है आरोपी परिवार बड़े लोग एवं राजनीति में पेट रखते हैं जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के पक्ष में अनुसंधान किया है। वही पीड़िता के परिवार को भी मामले में लगातार तीन बार धमकी मिली है। जिसकी शिकायत पहले की जा चुकी है। अब मामले में दो माह बाद संदीप तोमर की जमानत याचिका लगाई जा सकेगी।
क्या है पूरा मामला
इमली बाजार में रहने वाली ईशा जैन (26) ने लसूडिया इलाके के होटल टेन इलेवन ग्रैंड में 6 जून को सुसाइड कर लिया था। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था। डेढ़ महीने चली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप तोमर (42) उसे हर 5-10 मिनट में मैसेज करता था। रिप्लाई करने में थोड़ी भी देरी होती तो एक-एक मिनट का हिसाब पूछता। संदीप ईशा से 16 साल बड़ा है।ईशा ट्यूशन जाने के दौरान संदीप के संपर्क में आई थी। शादी के बाद भी संदीप उससे संबंध रखना चाहता था। वे दोनों लाइन डेटिंग एप पर चैटिंग करते थे। पुलिस को इसके स्क्रीनशॉट मिले हैं। ईशा निजी कंपनी में जॉब कर रही थी। बताया जा रहा है कि संदीप की पत्नी और परिवार के लोगों को दोनों के अफेयर के बारे में पता था। पुलिस ने जांच के बाद मामले में संदीप पर केस दर्ज किया। जिसमें दो माह तक फरार रहने के बाद उसने सरेंडर किया था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!