Bajrang Dal will start Shaurya Jagran Yatra across the country | करेरा, दतिया, डबरा, टेकनपुर से होती हुई यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी, हजारों लोग होंगे शामिल

ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शौर्य जागरण यात्रा की जानकारी देते बजरंग दल के पदअधिकारी
“हे भारत के राम जागो, मैं तुम्हें जगाने आया हूं, सब धर्मो का एक धर्म, बलिदान बताने आया हूं”, इस संदेश को लेकर बजरंग दल देश भर में शौर्य जागरण यात्रा निकालने जा रहा है, चुनावी साल में मध्य प्रदेश यानी की मध्य भारत प्रांत में 8 से 17 सितंबर तक शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी।
बता दें कि ग्वालियर संभाग के ग्वालियर मुरैना शिवपुरी और गुना में यह यात्रा 9 से 14 सितंबर तक निकाली जाएगी, यात्रा का शुभारंभ मुरैना में राम प्रसाद बिस्मिल के स्मारक से होगा। यात्रा 6 प्रखंडों के 32 जगहों से गुजरेगी,वही 14 सितंबर को ग्वालियर में यात्रा का GYMC क्लब में समापन होगा,जहां 18 बड़ी धर्म सभा भी आयोजित होगीं। वही मुलताई से दूसरी यात्रा शुरू होगी। जो बैतूल हरदा सिवनी मालवा नर्मदा पुरम सोहागपुर पिपरिया विदिशा बासौदा होते हुए भोपाल में 17 सितंबर को यात्रा का समापन होगा वहां 21 धर्म सभा आयोजित होगी।
यात्रा की ज्यादा जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि आज के युवा अपने देश के वीर सपूतों के शौर्य को समझे जाने और उनसे जुड़े इस भाव को लेकर यह यात्रा निकलने जा रही है, यात्रा के जरिए गांव गांव तक लोगों तक पहुंच जाएगा। दोनों यात्राएं लगभग 2600 किलोमीटर से ज्यादा की होगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज कि हिंदू शक्ति को एकत्रित करना है।
प्रान्त संयोजक बजरंग दल सुशील सुडेले ने स्टालिन के बयान पर कहा है कि तमिलनाडु में बजरंग दल द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। बजरंग लगातार वहां की सरकार का विरोध करता आ रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हिंदू समाज सनातन परंपरा को नष्ट करने में लगे हुए हैं ऐसे कुछ हालात पश्चिम बंगाल में भी बने हुए हैं। लेकिन बजरंग दल का हर कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहा है। सनातन संस्कृति और हिंदू समाज पर जो चौतार पर हमला किया जा रहा है इस यात्रा के जरिए खुलकर इसका विरोध भी दर्ज कराया जाएगा। यात्रा के दौरान कोई विवाद ना हो इसको लेकर मध्य प्रदेश के डीजीपी और स्थानीय स्तर पर कलेक्टर और SP के साथ संबंधित थाना प्रभारीयो को इसकी जानकारी दे दी गई है।
Source link