Rakhi festival of MLA Vijayvargiya continues in Indore | नखराली ढाणी में बड़ी संख्या में पहुंचीं महिलाएं, 8 सितंबर को भी मनेगा रक्षाबंधन

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय का राखी बंधवाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। बुधवार को नखराली ढाणी में अपनी विधानसभा के वार्ड 55 ,63 ,64 की 3000 से अधिक महिलाओं के साथ राखी महोत्सव मनाया।बहनों में अपने विधायक भाई को राखी बांधने का उत्साह दिखा तो वही विधायक ने भी सहर्ष सभी बहनों से दोनों कलाइयों पर राखी बंधवाई। इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय के संग उनकी माताजी आशा विजयवर्गीय एवं पत्नी सोनम विजयवर्गीय भी मौजूद थीं। इस अवसर पर विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी विधानसभा- 3 एक परिवार है और यह हमारा सौभाग्य है कि इतनी सारी बहनों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है। इसी आशीर्वाद के कारण हम इतनी जनसेवा कर पाते हैं। राखी महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं आने से आकाश विजयवर्गीय का हाथ राखियों से भर गया।
8 सितंबर को वार्ड 56, 57, 58 और 11 सितंबर को वार्ड 59, 60, 61 और 62 की बहनें विधायक विजयवर्गीय को रक्षा सूत्र बांधेंगी ।

महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ आकाश विजयवर्गीय को राखी बांधी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं।

आकाश विजयवर्गीय ने सपत्नीक राखी महोत्सव में हिस्सा लिया।
Source link