मध्यप्रदेश

Tricolor rally of Patwaris in Seoni | वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिवनी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के पटवारियों ने वेतनमान व अन्य मांगों को लेकर सिवनी मुख्यालय में एकत्रित होकर तिरंगा यात्रा निकाली। जो अंबेडकर चौक से होते हुए शहर के कई अहम चौक चौराहों से गुजरी और नारेबाजी करते हुए पटवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि संपूर्ण मध्य प्रदेश में लगभग 19000 पटवारी पदस्थ / सेवारत हैं। मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किये गए वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान में वेतन दिया जा रहा है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं।

पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 हेतु भी वर्ष 2007 पटवारी महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी। कानून में संशोधन कर मध्यप्रदेश के पटवारियों को उच्च पद का अतिरिक्त कार्य सीमांकन तो दिया गया परंतु समान कार्य समान वेतन के आधार पर राजस्व निरीक्षक का वेतनमान नहीं दिया गया।

समान कार्य समान वेतन को लागू करते हुए पटवारी को राजस्व निरीक्षक के समान पे ग्रेड 2800 दिया जाए। समयमान वेतन-प्रदेश के पटवारियों को ग्रेड पे के सापेक्ष समयमान वेतन दिया जा रहा है, जबकि पद के सापेक्ष समयमान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिए।

पद के सापेक्ष समयमान वेतन दिये जाने के आदेश प्रसारित किये जाए। राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदो को पटवारियों को पदोन्नति कर भरे जाए। गृह भाडा भत्ता,अतिरिक्त हल्के का भत्ता (10000 रुपए), यात्रा भत्ता,(3000 रुपए) अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता,(5000 रुपए) मोबाइल, डाटा भत्ता (1000 रुपए) व कार्यालय भत्ता (2000 रुपए​​​​​​​) की मांग महंगाई के अनुसार की गयी है। जिनमें वृद्धि के आदेश प्रसारित किये जाए।

सभी पटवारियों की ओर से केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का कार्य सारा एप पर उनके निजी मोबाईल से किया जा रहा हैं, म.प्र.) की मांग की गई हैं।पटवारियों को उनके कार्य हेतु संसाधन (मोबाईल व ईटीएस मशीन, रोवर मशीन) उपलब्ध कराई जाए। वहीं पटवारियों ने बताया कि जिले में पदस्थ समस्त पटवारी साथी 28 अगस्त से कलम बंद हड़ताल पर चले गए है। इसलिए मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!