Those who stole goods from crusher arrested | दो टन कटा-पिटा लोहा बरामद; कीमत 80 हजार

हरदा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदा के छीपाबड़ थाना पुलिस ने बंद पड़ी एक क्रेशर से टूटा-फूटा लोहा चुराने वाले दो चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो टन के करीब कटा पिटा लोहा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए है।
छीपाबड़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 2 सितम्बर को फरियादी अशोक (पिता बदरीप्रसाद अग्रवाल) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धनवाडा के पास वाली जमीन में इंदौर में रहने वाले पुरुषोत्तम मोदानी की क्रेशर मशीन लगी हुई है।
मशीन के पार्ट गायब
जोकि पिछले सात-आठ सालों से बंद पड़ी है। जिसे उन्होंने खरीद लिया है। जब अशोक 2 सितंबर को सुबह पहुंचे तो उन्हें प्लांट पर लगी क्रेशर मशीन के पार्ट गायब मिले। इसके बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जिसमें मुखबिर की सूचना पर बम्हनगांव रोड़ धनवाड़ा से भगतराम (55) और सुकल्यातलाई का रहना वाला शैतान सिंह (32) को गिरफ्तार किया।
Source link