मध्यप्रदेश

Student sleeping at home, found unconscious on the road | वॉशरूम जाने गेट खोला फिर कुछ याद नहीं, बालिका बोली-पता नहीं कैसे लगी चोट

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल में भर्ती बालिक, अभी उसे कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ है।

  • हालात संदिग्ध पुलिस ने कराया मेडिकल

मैं, वॉश रूम के लिए उठी थी। गेट खोला तो लगा कोई है। उसके बाद कुछ याद नहीं है। सिर पर चोट कैसे लगी कुछ पता नहीं है। कोई था, लेकिन कौन था पता नहीं। किसी को देखा नहीं है। कुछ इस तरह बिलौआ चिरपुरा गांव निवासी 15 वर्षीय बालिका काजल (बदला हुआ नाम) ने दैनिक भास्कर को बताई। असल में ग्वालियर के बिलौआ स्थित चिरपुरा गांव में अजीब और गरीब घटना हुई है। घर में सो रही 15 वर्षीय छात्रा सड़क पर बेहोश पड़ी मिली है। उसके सिर पर चोट लगी है। जब बिस्तर पर मां को बेटी नहीं दिखी तो वह उसे तलाशते हुए बाहर आई। 6 मिनट बाद घर से करीब 50 मीटर की दूरी बेटी पड़ी मिली है। घटना मंगलवार रात 11 बजे की है। उसके घायल और बेहोश होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कुछ गलत होने की आशंका पर मेडिकल भी कराया है।

ग्वालियर-झांसी रोड पर बिलौआ थाना क्षेत्र स्थित चिरपुरा निवासी पंद्रह वर्षीय बालिका 9वीं की छात्रा है। पिता मजदूरी करते हैं। मंगलवार रात को खाना खाने के बाद मां के साथ कमरे में सो गई थी, रात करीब साढ़े 11 बजे के लगभग छात्रा का पेट खराब हुआ तो वह वॉश रूम जाने के लिए घर के दरवाजे पर पहुंची थी। दरवाजा खोलने के बाद उसने सोचा पिता के जगा लूं, क्योंकि वॉशरूम घर के बाहर था। पर दरवाजा खोलते ही उसे कुछ याद नहीं है।
मां-पिता तलाशते हुए पहुंचे तो सड़क पर बेसुध मिली
जब काफी देर तक बालिक वापस नहीं लौटी तो उसकी मां उसे तलाशते हुए बाहर आई। दरवाजा की कुंडी खुली थी। बालिक की मां ने उसके पिता को जगाया और छात्रा की तलाश शुरू की। परिजन उसे तलाशते हुए घर से करीब 50 मीटर दूर पहुंचे तो बालिका सड़क किनारे बेहोश पड़ी थी और उसके सिर पर चोट लगी थी।। छात्रा की हालत देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बालिका को उपचार के लिए भर्ती कराया है।
होश में आने पर बोली, काेई तो था पर पता नहीं
बुधवार दोपहर होश आने पर ग्वालियर के जेएएच स्थित ट्रॉमा सेंटर में बालिका से पुलिस ने पूछताछ की है। बालिका का कहना है कि कोई था, लेकिन कौन पता नहीं। गेट खोलते ही उसके साथ क्या हुआ इस पर कहा याद नहीं। उसके सिर पर चोट कैसे लगी तो बोली पता नहीं कब लग गई। गेट खोलने के बाद उसे कुछ याद नहीं है।
पुलिस ने कराया मेडिकल
पुलिस भी इस मामले में उलझ गई है। पुलिस ने छात्रा के साथ कोई अनहोनी की आशंका पर उसका मेडिकल कराया है। फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है।
पुलिस का कहना
इस मामले में बिलौआ थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि एक किशोरी घर से कुछ दूरी पर बेसुध मिली है। किशोरी के साथ क्या घटना हुई है वहां वो कैसे पहुंची है पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!