मध्यप्रदेश
Intermittent rain continues in Raisen from tomorrow | धान की फसल को फायदा, मौसम विभाग ने जताई दो दिन और बरसात की संभावना

रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर बारिश जा रही है, मुरझा रही फसलों को इस बारिश से फायदा हो रहा है, वही किसने की चिंताएं भी खत्म होने लगी है।
19 अगस्त बारिश नही होने के कारण धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी थी जिससे किसान चिंतित हो गए थे। जिन किसानों के खेतों में ट्यूबवेल की सुविधा थी वह किसान ट्यूबवेल से धान की फसलों को पानी दे रहे थे, पर बारिश नहीं होने से ट्यूबवेल ने भी जवाब दे दिया था।
एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने से बारिश जारी है, बुधवार सुबह से भी हल्की बारिश हो रही है, अब ऐसे में किसानों की उम्मीद एक बार फिर से जाग उठी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी।

Source link