देश/विदेश

Viral Video: जब ताजमहल में गुयाना के राष्ट्रपति ने बजाने लगे ढोल… खूब थिरके लोग

आगरा. ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली खुद को भारतीय संस्कृति में सराबोर होने से नहीं रोक पाए और ढोल की ताल सुनकर इतने झूम उठे कि खुद ढोल बजाने लगे. दरअसल अली ताजमहल देखने बुधवार को आगरा पहुंचे थे. उनके स्वागत सत्कार के लिए व्यवस्था की गई थी. इसी के तहत आगरा प्रशासन ने ढोल नगाड़ों की व्यवस्था भी की. ताजमहल के पूर्वी गेट पर शाम को जैसे ही अली बाहर निकले तो कलाकारों ने उनके स्वागत में ढोल-नगाड़े पर भांगड़ा बीट बजाईं. अली इन बीट्स पर खुद को ढोल बजाने से नहीं रोक सके.

अपने स्वागत में गुयाना के राष्ट्रपति ने जब ढोल-नगाड़े भारतीय ढंग से बजते देखे तो ढोली ढोल मांगकर खुद अपने गले में टांग लिया और जमकर ढोल बजाया. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए. उन्होंने इतना शानदार ढोल बजाया और ताल से ताल मिलाई कि वहां लोगों ने इस पूरे दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

असल में एक दक्षिण अफ्रीकी देश के प्रेसिडेंट अली भारत के दौरे पर प्रवासी भारतीय ​सम्मेलन के सिलसिले में आए हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 8 से 14 जनवरी तक की यात्रा के दौरान वह दिल्ली, कानपुर, मुंबई, इंदौर, बेंगलूरु जैसे शहरों का दौरा करने वाले हैं. इस टूर के दौरान ताजमहल पहुंचे अली ने ताज परिसर में तस्वीरें भी खिंचवाई और संगमरमर के इस विश्व प्रसिद्ध स्मारक की कला को भी निहारा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 15:00 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!