Students did ramp walk with teachers in school | नए अंदाज में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस,स्टूडेंट्स ने दी सुंदर प्रस्तुतियां

इंदौर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर में शैक्षणिक संस्थानों में प्रोग्राम आयोजित किए गए। इस कड़ी में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में भी शानदार प्रोग्राम हुआ। यहां नए अंदाज में शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां एक ही मंच पर स्टूडेंट्स ने अपने टीचर्स के साथ रैंप वॉक करते नजर आए और अपने अटूट रिश्ते को सम्मान दिया।

स्कूल में प्रस्तुति देते स्टूडेंट्स
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सभ्यता व संस्कृति के अनुरूप शिक्षकों के प्रति आदर भाव को व्यक्त करते हुए स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें गीत, नृत्य, भाषण व नाटक पेश किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी पाठक ने बताया कि स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने एक साथ रैंप वॉक कर गुरु शिष्य के इस अनूठे रिश्ते को सम्मान दिया। इस अवसर पर स्कूल टीचर्स के साथ स्टाफ व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए।

स्टूडेंट्स ने टीचर्स के साथ किया रैंप वॉक
Source link