मध्यप्रदेश

Diggi was speaking on BJP’s manifesto – power failure | ​​​​​​​दिग्विजय बोले- जो अधिकारी फोन नहीं उठाते थे, आज मिलने का समय मांग रहे:ये सही समय आने के लक्षण

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में एक कार्यक्रम पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई। उन्होंने अपनी स्पीच अंधरे में पूरी की। और प्रदेश में बिजली की कमी पर भी अपनी बात रखी। इसी कार्यक्रम में शिरकत करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर से जब तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो वे बिना जवाब दिए चले गए।

दरअसल, दिग्विजय सिंह भोपाल के सेकेंड स्टॉप स्थित नर्मदा भवन में शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे। यहां डीपी राय की पुस्तक ‘भारत की आजादी विद्रोहों और सुधारों की गाथा’ का विमोचन भी हुआ। इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी मौजूद थे।

दिग्गी बता रहे थे बीजेपी के घोषणापत्रों की कहानी और गुल हो गई बिजली
दिग्विजय सिंह मप्र बीजेपी के घोषणापत्रों का जिक्र कर रहे थे कि यह भी एक अजीब सी बात है कि भारतीय जनता पार्टी के 2003 के 2008, 2013 का घोषणा पत्र देख लीजिए। दिग्विजय इतना कह पाए और बिजली चली गई। फिर उन्होंने अपना भाषण बिना माईक के पूरा किया।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो बीजेपी वाले हमारी तरफ देखते नहीं थे, वो मुस्कराकर मिलने लगे हैं। जो अधिकारी फोन नहीं उठाते थे, वो मिलने का समय मांग रहे हैं। ये बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। यह सारी बातें एक लक्षण है कि समय सही है। मोदी जी के अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन मध्य प्रदेश की जनता के अच्छे दिन आने की पूरी संभावना है। इसी दौरान बिजली गुल हो गई। तब दिग्विजय सिंह ने कहा वे कहते हैं- दिग्विजय सिंह आएगा और बिजली चली जाएगी।

दिग्विजय सिंह भोपाल के सेकेंड स्टॉप स्थित नर्मदा भवन में आयोजित पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर शामिल हुए।

दिग्विजय सिंह भोपाल के सेकेंड स्टॉप स्थित नर्मदा भवन में आयोजित पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर शामिल हुए।

मेरी सरकार में बनी नीतियों का फायदा बीजेपी उठा रही

दिग्विजय सिंह ने कहा, भाजपा आज बिजली, सड़क के दावे करती है। लेकिन, पेड़ कोई लगाता है और फल कोई दूसरा खाता है। ये बात इनके साथ हो रही है। मेरी सरकार के दौरान जो नीतियां बनी उन्हीं का फायदा बीजेपी उठा रही है। उस दौरान जो पावर प्रोजेक्ट के लिए नीतियां बनी, आज जो 20 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा सड़क का जो नेटवर्क खड़ा करने की बात बीजेपी कह रही है। इसकी नीतियां कांग्रेस सरकार ने बनाई थीं।

मेरी और मणिशंकर अय्यर की कुंडली में एक जैसा लिखा

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं और मणिशंकर अय्यर हम दोनों एक साथ हैं। उनके वचनों के मामले में वह हमेशा जो कहते हैं वह सही कहते हैं। लेकिन, जो किसी भी वचन को शब्द को वाक्य को तोड़ मरोड़ कर मीडिया के माध्यम से मणिशंकर अय्यर के बयान को ऐसा स्वरूप दे देते हैं। जिसका उनका कोई अर्थ नहीं होता। मेरी और मणिशंकर अय्यर की कुंडली में एक जैसा लिखा होगा। आज की राजनीति आने वाली, जाने वाली राजनीति हो गई है। वह विचारधारा बुक कमिटमेंट और जो जज्बा जो एक राजनीतिक व्यक्ति में होना चाहिए वह राजनीति में हमें देखने को नहीं मिलता। हर व्यक्ति राजनीति में आता है तो विचारधारा के साथ नहीं जुड़ता। विचारधारा के साथ न जोड़कर अपने स्वार्थ के लिए जोड़ता है। मुझे क्या मिलेगा इसको मैं MKH सिंड्रोम बोलता हूं कि “मेरा क्या होगा”।

स्टालिन के बयान पर मणिशंकर ने साधी चुप्पी

कार्यक्रम में शिरकत करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर BJP नेताओं के इंडिया को गुलामी का प्रतीक बताने पर मणिशंकर अय्यर ने कहा, वे I.N.D.I.A अलायंस से डर गए हैं। हमारे संविधान में लिखा है- इंडिया दैट इज भारत। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर चुप रहे।

शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डीपी राय की पुस्तक 'भारत की आजादी विद्रोहों और सुधारों की गाथा' का विमोचन किया गया।

शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डीपी राय की पुस्तक ‘भारत की आजादी विद्रोहों और सुधारों की गाथा’ का विमोचन किया गया।

पुस्तक का किया विमोचन

शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित पूर्व सांसद डॉ. डीपी राय के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मैं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस को धन्यवाद देता हूं। इनकी वजह से आज हम सब मिल रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा- पूर्व सांसद डॉ. डीपी राय ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीतिक संगठन के दर्द को समझते हैं। और उसकी जमीन पर कैसे उतारा जा सके उसको भी समझते हैं। दुर्भाग्य से कांग्रेस ने यदि सही ढंग से जो राजीव जी की कल्पना जिसको डीपी राय ने मूर्त रूप दिया। वह आने वाले समय में अगर इस परंपरा को कायम रखते। मुझे इस बात का दुख है कि कांग्रेस पार्टी में जो स्थान और अवसर डीपी राय को मिलना चाहिए वह हम लोग नहीं दे पाए। इसके लिए हम सब लोग दोषी हैं। लेकिन उनका धैर्य और उनकी सहनशीलता कोई दूसरा होता तो पता नहीं किस पार्टी में चला गया होता। डीपी राय ने अपने विचारधारा और अपने पार्टी के मूल आधार हैं उनसे कभी हटाना स्वीकार नहीं किया।

सिंधिया के बीजेपी में जाते ही सिलेबस से हटाई सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता
हरिशंकर परसाई की बायोग्राफी लिख चुके रिटायर्ड शिक्षक और लेखक राजेन्द्र चंद्रकांत राय ने दिग्विजय और मणिशंकर की मौजूदगी में कहा- सिंधिया कई साल कांग्रेस में रहे लेकिन सुभद्रा कुमारी चौहान की इस अमर कविता में छेड़छाड़ नहीं हुई। इस कविता को 92 साल हो चुके हैं। उस कविता को पुस्तक से हटा दिया गया है। क्योंकि एक बेईमान, विश्वास घाती आदमी उनके खेमे में चला गया है। कक्षा 8वीं, नौवीं की हिंदी भाषा की किताब से सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता को हटा दिया गया है।

पूर्व सांसद बोले- चंबल में डांस कराकर डकैत गांव लूट लेते थे वैसे हिन्दुत्व का डांस कराया जा रहा
अपनी किताब के बारे में बताते हुए पूर्व सांसद डीपी रॉय ने कहा जिस तरह से चंबल में जब डकैती हुआ करती थी। तो एक बाई(नृत्यांगना) के डांस का आयोजन कराया जाता था। पूरे गांव के लोग उसमें मस्त हो जाते थे। शराब में मस्त हो जाते थे और डकैत गांव को लूट कर ले जाते थे। उसी तरह हिंदुस्तान में हिंदुत्व का डांस कराया जा रहा है। मैने कहीं पढ़ा कि कंगना रणौत ने कहा कि आजादी हमें भीख में मिली थी। बीजेपी के लोग आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को बेइज्जत करने का काम कर रहे हैं। जो लड़े हैं उनको नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के पास कोई ऐसा आदमी नहीं है जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी हो।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!