मध्यप्रदेश

Drone training will be given from Project Pankh | नवाचार करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना कटनी, युवाओं को तकनीकी कौशल का मिलेगा प्रशिक्षण

कटनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में ड्रोन तकनीक के नवाचार को अपनाकर युवाओं के लिए सृजन और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से भविष्य निर्माण के लिए प्रोजेक्ट पंख के तहत युवाओं को तकनीकी कौशल का आधारभूत प्रशिक्षण देकर मुख्य धारा में जोड़ने की अनूठी पहल की जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर जिले में लागू होने जा रहे प्रोजेक्ट पंख से युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में नई और ऊॅंची उड़ान का हौसला मिलेगा।

जिले को ड्रोन सेक्टर में प्रशिक्षित मानव संसाधन का हब बनाने की दिशा में कलेक्टर ने यह अभिनव प्रयास है। ऐसा करने वाला कटनी जिला प्रदेश का पहला जिला है। जहां जिला खनिज प्रतिष्ठान और ई-गवर्नेंस समिति की सहभागिता से यह नवाचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभाकक्ष में प्रोजेक्ट पंख के उद्देश्यों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के बहुआयामी अवसरों के लिए पूरी तरह तैयार रखने एक ऐसी बहुउद्धेशीय योजना की जरूरत महसूस की गई है, जिससे युवाओं को न सिर्फ ड्रोन तकनीक का आधारभूत प्रशिक्षण मिले, बल्कि इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक उन्हें इस क्षेत्र मे कार्य करने के लिए प्रेरित करने का भी माध्यम बन सके। इसके लिए जिले में उच्च गुणवत्ता युक्त, आधुनिक संसाधनों से लेस ड्रोन लैब व क्लास रूम भी तैयार कराया जाएगा।

प्रोजेक्ट पंख के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके, न्यूनतम 12वीं और समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ड्रोन क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए युवा इस प्रशिक्षण में 8 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को कटनी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।

प्रोजेक्ट पंख के तहत इच्छुक आवेदक अपने आवेदन चार स्थानों पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, सरकारी गल्र्स काॅलेज और सरकारी तिलक कॉलेज से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर भरे हुए आवेदन इन्ही निर्धारित स्थानों में दस्तावेजों सहित जमा कर सकेंगें। प्राप्त आवेदनों को क्रमवार स्क्रूटनी कर प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर बैच तैयार करने का कार्य जिला स्तरीय समिति की ओर से किया जाएगा। चयनित को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!