History-sheeter Salman Lala’s brother involved in MR murder case | लोगों में दहशत फैलाने जेल में मुलाकात के दौरान सलमान के वीडियो बनाता था रिजवान

इंदौर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में रविवार रात हुए हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला का सगा भाई रिजवान और उसका साला गोलू बासी पुलिस गिरफ्त में हैं। पिछले दिनों जेल में बंद सलमान का एक वीडियो भी सामने आया था। आरोपी हर बार जेल में मुलाकात पर जाने के दौरान सलमान का वीडियो बनाते थे। जिस जगह से सलमान का वीडियो बनाया जाता था, वहां जेल मैन्युअल के हिसाब से मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। ये वीडियो सलमान की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डालकर लोगों में डर बैठाने का काम किया जा रहा था। पिछले दिनों रिजवान ने ऐसे कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे।
पंढरीनाथ क्षेत्र में रविवार को हुए हत्याकांड में पुलिस ने रिजवान उर्फ रिज्जू लाला पुत्र मोहम्मद निजाम और उसके साले गोलू बासी को गिरफ्तार किया है। प्रशासन द्वारा रिजवान का घर तोड़ने के बाद से वह परिवार से अलग कबूतर खाना में अपने ससुराल में रहने लगा था। यहां उसने रानीपुरा और तोड़ा इलाके के नए लड़कों के साथ बैठक बना ली थी। जिसके बाद वह ज्यादातर समय यहीं सक्रिय रहने लगा। रविवार को हुए हत्याकांड में उसने अपने साले गोलू के साथ मिलकर रहवासियों पर हमला कर दिया। रिजवान पर पहले से ही हत्या के प्रयास सहित करीब 20 के लगभग मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

सलमान लाला के साथ रिजवान (नीले कुर्ते में)।
जेल मुलाकात के बनाए कई वीडियो
रिजवान ने पिछले दिनों जेल मुलाकात के समय सलमान के खिड़की से ही वीडियो बनाए। इस दौरान खुद के भी वीडियो साथ में बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके पीछे का कारण नए युवकों को जोड़ना और शहर में लाला गैंग की दहशत कायम रखना है। पूरे मामले में पुलिस की सोशल मीडिया टीम और जेल प्रशासन ने भी इस तरह के वीडियो को लेकर आपत्ति नहीं ली।
पिछले दिनों टीआई ने बंद कराई थी कई आईडी
संयोगितागंज में तत्कालीन टीआई योगेश तोमर के समय सलमान लाला ने अपने भाई के साथ मिलकर सद्दाम लाला पर गोली चलाई थी। जिसके बाद फरारी में सलमान ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड किए। सलमान की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को पता चला कि उसकी कई आईडी सोशल मीडिया पर उसके साथी आपरेट करते हैं। इसके बाद करीब एक दर्जन लोगों को थाने बुलाकर सलमान की आईडी बंद कराई गई। इसमें कई लोगों को जेल भी भेजा गया।

जेल में मुलाकात के दौरान फोन पर बात करते हुए सलमान लाला का वीडियो वायरल हुआ था।
जेल से आपरेट करने लगा गैंग
सलमान इसके बाद जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करने लगा। उसे बाहर जो भी मैसेज या जानकारी पहुंचाना होती, वह अपने भाई रिजवान के माध्यम से पहुंचा देता। रिजवान ही उसके बाहर उसके लिए वसूली और अन्य काम करने लगा। सलमान का नाम खजराना के कुख्यात बदमाश के बेटे फरदीन के साथ भी सामने आ चुका है। पिछले दिनों सलमान और उसके भाइयों को उसने अपनी बिल्डिंग में फरारी कटवाई थी। वह अपने दुश्मनों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही जवाब देता था।
छोटा आदिल के साथ मिलकर एक भाई ने की हत्या
सलमान के एक भाई गोलू उर्फ लईक ने छोटा आदिल उर्फ गोलू के साथ मिलकर पिछले दिनों एमआईजी इलाके में डेली कलेक्शन वाले तुषार पर चाकू से हमला किया था। पिता के सामने ही तुषार पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। इसके बार आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को बड़ी मुश्किल से पकड़ा। जिसके बाद उनके घर तोड़ने की कार्रवाई की गई।

रविवार को हुए एमआर हत्याकांड में पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो रिजवान ने जेल के बाहर से बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था।
चाचा करता है मदद
सलमान के परिवार में उसका भाई सिद्धू उर्फ शादाब, रिजवान उर्फ रिज्जू और गोलू उर्फ लईक और सलमान खुद गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। पिछले दिनों पुलिस ने उसके चाचा जावेद पर भी कार्रवाई की थी। जावेद चारों भाइयों के अपराध करने के बाद उन्हें जेल से छुड़ाने और केस में मदद करता है। एमआईजी पुलिस ने जब आरोपियों के घर तोड़े तो जावेद के यहां भी कार्रवाई की। इसके साथ ही खजराना, आजाद नगर और चंदन नगर इलाके के बदमाशों से भी लाला गैंग को मदद मिलती आ रही है।
Source link