Lord Mankamaneshwar went on city tour | कई जगह हुआ स्वागत, आकर्षक झांकियां को निहारने के लिए पहुंचे कई भक्त

देवास32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान मनकामनेश्वर नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान शहर भर में सवारी का कई जगह स्वागत हुआ। दरअसल, मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा भगवान मनकामनेश्वर महादेव की भव्य सवारी पुराना बस स्टैंड से निकाली गई।
जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष संजय शुक्ला, आयोजक संजय दायमा ने बताया यात्रा में नयनाभिराम चलित झांकियां, भूतों की टोली, अखाड़े, राधा कृष्ण रासलीला, हरियाणा से आये मलंग कलाकार , बैंड बाजे ढोल ताशे के साथ भगवान की सुसज्जित पालकी आकर्षण का केंद्र थी।
साथ ही संस्थापक स्व राकेश खिंची का बड़ा चित्र भी लगाया गया । भगवान मनकामनेश्वर ने नगर भ्रमण किया और भक्तों को दर्शन दिए। भक्त भी पलक फावडे़ बिछा कर सड़क शहर की सड़कों पर मौजूद नजर आए। शाही सवारी ने देर रात तक नगर भ्रमण किया उसके बाद सवारी पुराना बस स्टैंड पहुंची, जहां पर महाआरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
मुख्य अतिथियों में देवास महाराज विक्रम सिंह पंवार ,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सुभाष शर्मा, शैलेंद्र सिंह पंवार सहित आदि जनप्रतिनिधि यात्रा में शामिल हुए।


Source link