मध्यप्रदेश

Rakshabandhan celebration of Congress in Bilhati village | ग्वालियर ग्रामीण में केदार ने ‘राखी’ के बंधन से बांधी बहनें, मांगा प्यार

ग्वालियर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिल्हैटी गांव पहुंचकर महिलाओं से राखी बंधवाते केदार कंसाना

  • एक हजार महिलाओं ने बांधी राखी

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के बिल्हैटी गांव में सोमवार दोपहर कांग्रेस के रक्षाबंधन उत्सव में युवा नेता केदार कंसाना “राखी’ के बंधन में सैकड़ों बहनों को बांध लिया। तपती धूप और उमस के बीच करीब एक हजार महिलाएं केदार को राखी बांधने के लिए पहुंची थीं। महिलाओं ने ना केवल केदार को राखी बांधी बल्कि हर स्थिति में उनके साथ होने का वादा भी किया है।

मंच से युवा नेता केदार कंसाना ने भी हर समय उनकी मदद के लिए तैयार रहने का दावा किया है। इस समय यह युवा नेता ग्वालियर ग्रामीण से टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं। कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल संभाल के चुनाव प्रभारी व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी शिव भाटिया भी मौजूद रहे। उन्होंने मंच से ही महिलाओं से कांग्रेस को इसी तरह प्यार देने का वादा भी लिया है।

मंच पर कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल अंचल चुनाव प्रभारी शिव भाटिया, केदार कंषाना

मंच पर कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल अंचल चुनाव प्रभारी शिव भाटिया, केदार कंषाना

मध्य प्रदेश में आगामी दो महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह वह समय है जब कांग्रेस और भाजपा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम कर रही है। जहां भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेस के युवा नेता केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में गांव-गांव जाकर रक्षाबंधन उत्सव मना रहे हैं। सोमवार को उन्होंने मुरार ब्लॉक के बिल्हैटी गांव में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया था। जिसमें एक हजार से ज्यादा महिलाओं से राखी बंधवाकर उनको उपहार दिए हैं। कार्यक्रम के मंच पर युवा नेता केदार कंसाना के अलावा कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी व ग्वालियर-चंबल के चुनाव प्रभारी शिव भाटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कल्याण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे हैं। मंच से कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल संभाग के चुनाव सह प्रभारी शिव भाटिया ने कहा कि केदार काफी मेहनती हैं और लोगों से जुड़े रहने वाले व्यक्ति हैं। यही कारण हैं कि उनको राखी बांधने इतनी सारी महिलाएं एक साथ यहां मौजूद हैं।
बहनों पर बरसाए फूल कहा, हमेशा साथ रहूंगा
बिल्हैटी गांव में रक्षाबंधन उत्सव की शुरुआत केदार कंसाना द्वारा बहनों पर फूल बरसाकर की गई है। उन्होंने आखिरी लाइन में बैठी महिलाओं तक पहुंचकर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया है। इसके बाद उन्होंने महिलाओं को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस उनके साथ है मैं उनके साथ हूं। यहां राखी बंधवाने के साथ ही एक अटूट बंधन में हम भाई-बहन बंध गए हैं। मैं जिंदगी भर आपकी सुरक्षा करुंगा।

कार्यक्रम में आईं महिलाएं

कार्यक्रम में आईं महिलाएं

बहनों ने बांधी राखी दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के आखिर में केदार को बहनों ने राखी बांधी है। एक-एक कर बहनें आती गईं और राखी बांधकर आशीर्वाद देती चली गई। कार्यक्रम 500 बहनों के लिए रखा गया था, लेकिन एक हजार के लगभग महिलाओं ने राखी बांधी है। कांग्रेस के बैनर तले लगातार केदार बहनों के लिए इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। यह तीसरा आयोजन था।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!